BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CWC 2023: बाबर आजम से हुई चूक और मोहम्मद नवाज को बनाया विलेन! पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया कहां हुई पाकिस्तान से चूक

#image_title

Babar Azam and Mohammad Nawaz. (Image Source: X)

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 27 अक्टूबर को चेन्नई में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच के अंत में मोहम्मद नवाज के हाथ में गेंद थमाकर भारी भूल कर दी है।

वसीम अकरम ने A Sports के हवाले से कहा: “पाकिस्तान से मैच के अंत में कुछ गलतियां हुई हैं। जब कोई टीम हारती है तो आलोचना होना लाजमी है। बाबर आजम ने आखिरी ओवर मोहम्मद नवाज को दिया। मैं जानता हूं कि पूरा देश नवाज पर हमला करेगा, लेकिन उस समय उसामा मीर के पास दो ओवर बाकी थे। उस समय कौन बेहतर गेंदबाजी कर रहा था? गुगली से पुछल्ले बल्लेबाजों को चकमा देने की अधिक संभावना किसके पास थी? उसामा मीर।

Babar Azam ने उस ओवर में नवाज को गेंद क्यों दी?- Wasim Akram

उनके पहले तीन-चार ओवर अच्छे नहीं थे, लेकिन उन्होंने आपके लिए दो विकेट चटकाएं। इसलिए उसामा को वह ओवर फेंकना चाहिए था, और फिर नवाज को आना था। इसके अलावा कप्तानी तो ठीक थी। उन्होंने मुख्य गेंदबाजों को बोल्ड किया, विकेट हासिल किये। लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने उस ओवर में नवाज को गेंद क्यों दी। वह उस समय कॉंफिडेंट नहीं दिख रहे थे। वह अपने रिलीज प्वाइंट से जो कोण बनाता है वह गेंद को हमेशा लेग साइड की ओर ले जाएगा।

यहां पढ़िए: शादाब खान ने 24 करोड़ पाकिस्तानी लोगों के इमोशन के साथ खिलवाड़ किया है: उमर गुल

हारिस रऊफ के गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हैं: Wasim Akram

तो यह हमारे कप्तान की बहुत बड़ी गलती थी। हारिस रऊफ ने अपना दिल खोलकर बेहद शानदार गेंदबाजी की। वसीम को इस मैच में प्रभाव डालते हुए देखना अच्छा था। हम सभी जानते हैं कि उनमें प्रतिभा है, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले। आज उसमे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, उनकी गति तेज थी, उन्होंने लगातार 140 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक गेंदें फेंकी। उन्हें कुछ स्विंग मिली और उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया।”

आपको बता दें, पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 31 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में है।

Exit mobile version