BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CWC 2023: नीदरलैंड को Kagiso Rabada ने दिया पहला झटका, विक्रमजीत सिंह सस्ते में पवेलियन लौटे 

CWC 2023: नीदरलैंड को Kagiso Rabada ने दिया पहला झटका, विक्रमजीत सिंह सस्ते में पवेलियन लौटे 

#image_title

South Africa vs Netherlands (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मैच आज 17 अक्टूबर, मंगलवार को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं इस फैसला टीम के लिए अभी तक सही साबित रहा है। बता दें कि तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने नीदरलैंड को पहला झटका दे दिया है। रबाडा द्वारा सातवें ओवर की पहली गेंद पर विक्रमजीत सिंह एक पुल शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से एज लेकर सीधे हेनरिक क्लासेन के हाथो में चली गई। विक्रमजीत सिंह 16 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

साथ ही बता दें कि यह रबाडा का वनडे क्रिकेट में कुल 150वां विकेट भी था। दूसरी ओर, इसके बाद मार्को यान्सेन ने भी 8वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्स ओ डाउड (18) को आउट कर अफ्रीकन टीम को दूसरी सफलता दिलाई।

 

साउथ बनाम नीदरलैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 15

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक नीदरलैंड ने 9 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय बास डे लीड 1 और कोलिन एकरमैन 3 रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और मार्को यान्सेन ने एक-एक विकेट निकाला है।

ये भी पढ़ें- अक्टूबर 17- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Exit mobile version