Dawid Malan. (Image Source: ECB X)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज Dawid Malan ने दमदार शतक लगाया।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए शानदार अर्धशतक लगाए, वहीं सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 107 गेंदों में 140 रनों की तूफानी पारी खेली। मलान ने अपनी इस रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान 16 चौके और 5 छक्के लगाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 के ऊपर रहा।
वनडे क्रिकेट में Dawid Malan ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
डेविड मलान के शतक, और रूट-बेयरस्टो के अर्धशतक के बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस बीच, डेविड मलान ने अपनी शतकीय पारी के दौरान धर्मशाला के मैदान पर अब तक का हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इसके अलावा, मलान ने सबसे कम पारियों (23) में छह वनडे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
यहां पढ़िए: बांग्लादेश के खिलाफ रीस टॉपले ने की धमाकेदार शुरुआत, तीन बल्लेबाजों को सस्ते में भेजा पवेलियन
इंग्लैंड के 36 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने इमाम उल हक (27 पारियां), बाबर आजम (32 पारियां) और शुभमन गिल (35 पारियां) को पछाड़कर ODI क्रिकेट में सबसे तेज छह शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। यह इस फॉर्मेट में मलान के करियर का बेस्ट स्कोर है।
Dawid Malan ने की इंग्लैंड की एलीट लिस्ट में एंट्री
इस बीच, डेविड मलान ग्राहम गूच और एंड्रयू स्ट्रॉस के बाद भारत में वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें, ग्राहम गूच ने 1987 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शतक बनाया था, जबकि एंड्रयू स्ट्रॉस ने 2011 वर्ल्ड कप में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ शतक बनाया था।
वहीं दूसरी ओर, डेविड मलान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। मलान से पहले इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में डेनिस एमिस (1975), ग्राहम गूच (1987), एंड्रयू स्ट्रॉस (2011), मोईन अली (2015), जेसन रॉय (2019), जो रूट (2019) और जॉनी बेयरस्टो (2019 में दो बार) शतक लगा चुके हैं।