Lockie Ferguson and Tabraiz Shamsi (Image Credit- Twitter)
ICC Cricket World Cup 2023: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 32वां मैच आज 1 नवंबर, बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में कीवी टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि साउथ अफ्रीका के लिए पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तबरेज शम्सी और न्यूजीलैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले लाॅकी फर्ग्यूसन आखिर क्यों इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं-
तो इस वजह से नहीं खेल रहे हैं Lockie Ferguson और Tabraiz Shamsi
बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने लाॅकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी और साउथ अफ्रीका ने तबरेज शम्सी की जगह तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को खिलाया है। तो वहीं टाॅस के समय कीवी टीम के स्टैंड इन कप्तान टाॅम लाथम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्माशाला में चोटिल होने के बाद लाॅकी अभी तक रिकवर नहीं कर पाए हैं।
तो वहीं तेंबा बावुमा ने तबरेज शम्सी के ना खेलने पर कहा कि पुणे की पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद है, इसलिए हमने स्पिन गेंदबाज के बजाए तेज गेंदबाज को खिलाने का फैसला किया है।
NZ vs SA: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
ये भी पढ़ें- मैंने कभी नहीं कहा कि Jasprit Bumrah अच्छे गेंदबाज नहीं थे: अब्दुल रज्जाक