Daryl Mitchell. (Image Source: X)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 70 रनों से मात देकर जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है।
वहीं, भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस हार के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का इस आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सफर समाप्त हो गया है, और एक बार फिर उन्हें ट्रॉफी के लिए चार साल का इंतजार करना होगा। आपको बता दें, इस IND vs NZ मैच में भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त शतक जड़े, वहीं न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने भी बेमिशाल शतकीय पारी खेली।
Daryl Mitchell ने तोड़ा Brendon McCullum का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के हीरो मोहम्मद शमी को अपना विकेट गंवाने से पहले नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 में 134 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इस यादगार पारी के दौरान कीवी ऑलराउंडर को क्रैम्प ने भी जकड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, और टीम इंडिया के लिए लगातार बड़ा खतरा बने रहे, लेकिन फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा को अपना कैच थमा बैठे।
यहां पढ़िए: ODI World Cup 2023 1st Semi-Final: न्यूजीलैंड टीम से ड्रिंक मांग कर पीने लगे Virat Kohli, देखें मैच का वीडियो हाईलाइट्स
इस बीच, कीवी स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप के एक संस्करण में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक छक्कों के ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। 32-वर्षीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर ने जारी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 20 छक्के लगाए और ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के 17 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने 2015 वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड बनाया था। आपको बता दें, रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने 17 छक्कों के साथ इस टूर्नामेंट में ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के रिकॉर्ड की बराबरी की, और इस समय दोनों संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे अधिक छक्कें लगाने वाले प्लेयर है।
वर्ल्ड कप के एक संस्करण में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्लेयर:
20 – डेरिल मिशेल, 2023
17 – ब्रेंडन मैकुलम, 2015
17 – रचिन रविंद्र, 2023
16 – मार्टिन गुप्टिल, 2015
14 – रॉस टेलर, 2011