Babar Azam and Moin Khan. (Image Source: YouTube)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Moin Khan ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले मैच में भारत के खिलाफ मेन इन ग्रीन की 7 विकेट की हार के बाद वर्तमान कप्तान Babar Azam की जमकर आलोचना की।
पाकिस्तान ने एक समय 155/2 रन बना लिए थे, लेकिन फिर दबाव में टीम लड़खड़ा गई और वे 191 रनों पर आउट हो गए। टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से मैच जीत लिया। आपको बता दें, बाबर ने इस मैच में 58 गेंदों में 50 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंदों में 49 रन बनाए।
Babar Azam एक डरा हुआ कप्तान है: Moin Khan
इस बीच, मोईन खान ने तीखा बयान देते हुए कहा कि बाबर आजम भारत के खिलाफ मैदान पर डरे हुए नजर आ रहे थे, और अन्य खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी साफ दिख रही थी। उन्होंने कहा भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच में किसी भी बल्लेबाज में इंटेंट नहीं दिखा।
यहां पढ़िए: ‘उन्हें अभी इसी वक्त कप्तानी छोड़ देनी चाहिए’- बाबर आजम को लेकर बोले शोएब मलिक
मोईन खान ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, “एक कप्तान के तौर पर इरादे के मामले में बाबर आजम ने अपना नेचुरल खेल नहीं दिखाया। उन्होंने 50 रनों के लिए 58 गेंदें लीं। जब वह क्रीज पर आए, तो उन्हें सेट पिच मिली और पाकिस्तान मुश्किल में था, क्योंकि पहला विकेट 41 रन पर गिर गया था। उन्हें रनों का थोड़ा प्रवाह बनाए रखना चाहिए था और भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करना चाहिए था।
किसी भी पाकिस्तानी ने नहीं दिखाया दम
ये जो इंटेंट होता है, पूरी टीम की मानसिकता को बेपर्दा कर देता है। जब आपका कप्तान डरा हुआ नजर आएगा, नहीं खेलेगा, तो फिर बाकी लड़के भी वेसे ही रिएक्ट करते हैं। वे दबाव में दिख रहे थे और जाहिर तौर पर इसी वजह से उन्होंने सही शॉट नहीं लगाए। आप पहले से डरे हुए होंगे, यार मैं शॉट्स खेलूंगा तो आउट ना हो जाऊं। मैंने किसी भी बल्लेबाज में इंटेंट नहीं देखा।”