Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों की विशाल जीत के साथ जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2o23) के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तीनों ने अर्धशतक लगाए, वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः पांच और तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की इस विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई।
CWC 2023 में पहला लक्ष्य हासिल कर बेहद खुश हैं Rohit Sharma
टीम इंडिया की यह जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार सातवीं जीत है, और इस जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के पहले लक्ष्य को हासिल करने पर खुशी जाहिर की।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हमने आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, यह पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन के बदौलत संभव हो पाया है। जब हमने चेन्नई में अपने CWC 2023 अभियान की शुरुआत की थी, तो यह हमारे लिए पहला लक्ष्य था, पहले क्वालिफाई करना और फिर जाहिर तौर पर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचना।
सभी ने आगे आकर अपनी जिम्मेदारी ली: Rohit Sharma
लेकिन कुल मिलाकर मुझे लगता है कि हमने सात मैचों में जिस तरह से प्रदर्शन किया वह काफी बेहतरीन रहा है। हर किसी ने अपना शानदार योगदान दिया, हम चाहते थे कि सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी ले और इन सात मैचों में सभी ने आगे आकर अपनी जिम्मेदारी ली और शानदार प्रदर्शन किया।”
यहां पढ़िए: ‘My Name is Lakhan’ गाने में जमकर किया विराट कोहली ने डांस, आप भी देखें वीडियो
रोहित शर्मा ने अंत में कहा टूर्नामेंट के अंत में खिलाड़ियों का टॉप गियर में आना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के फॉर्म में वापस आने से बहुत खुश हैं। अब वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को है।