ICC Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट फैंस को भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। हालांकि, इस सब के बीच ये भी अफवाहें उड़ रही हैं कि जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप की टिकटों की कालाबाजारी हो रही है।
दूसरी ओर, इन अफवाहों के बीच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन पर मैच से पहले एक फैन ने टिकटों की कालाबाजारी को लेकर FIR दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड), CAB (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) और टिकटिंग पार्टनर बुकमायशो ने वर्ल्ड कप की टिकटों की जमाखोरी की है।
तो वहीं इस एफआईआर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी को तलब करते हुए नोटिस जारी किया है और कोलकाता के मैदान पुलिस स्टेशन में टिकटों की ब्रिकी से जुड़े दस्तावेज जमा कराने को कहा है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार- बीसीसीआई अध्यक्ष को एक नोटिस भेजा गया था, जिसमें उनसे व्यक्तिगत रूप से या अपने संगठन के किसी सक्षम व्यक्ति के माध्यम से टिकटों की बिक्री के संबंध में प्रासंगिक दस्तावेज और जानकारी मंगलवार को कार्य समय के दौरान मैदान पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी को प्रदान करने के लिए कहा गया है।
कोलकाता पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दूसरी ओर, वर्ल्ड कप की टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कोलकाता पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। बता दें कि इसको लेकर कोलकाता पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया व 108 टिकटों को सीज किया है। साथ ही जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टिकटों की ब्रिकी की प्रक्रिया की फैंस द्वारा काफी आलोचना की जा रही है।