Babar Azam and Shoaib Akhtar. (Image Source: ICC/YouTube)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने 20 अक्टूबर को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Babar Azam की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की करारी हार के बाद चौंकाने वाला बयान दिया है।
आपको बता दें, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों की मात झेलनी पड़ी थी, जो जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बाबर की टीम की लगातार दूसरी हार थी। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सात विकेट की हार का सामना किया था।
Babar Azam को एक शानदार पारी खेलने की जरूरत है: Shoaib Akhtar
इस बीच, रावलपिंडी एक्सप्रेस ने बाबर आजम और उनकी टीम में भूख और इच्छाशक्ति की कमी पर अफसोस जताया है। बाबर जारी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में संघर्ष कर रहे हैं, और शोएब अख्तर ने कहा उन्हें अपने “बड़े खिलाड़ी” होने के टैग को साबित करना चाहिए, क्योंकि उनकी टीम को अहम मैचों में अपने कप्तान की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा पाकिस्तान CWC 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लायक नहीं है।
यहां पढ़िए: World Cup 2023: स्टेडियम में बजा दिल-दिल पाकिस्तान गाना, फिर भी मिली हार, अब क्या बहाना बनाएंगे मिकी आर्थर?
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”बाबर आजम एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन आपको एक शानदार पारी खेलने की जरूरत है। आप बड़ी टीमों के खिलाफ स्कोर न करके अपना नाम बड़ा नहीं बना सकते। अगर आप साबित करना चाहते हैं कि आप एक बड़े खिलाड़ी हैं, तो आपको बड़े मैचों में रन बनाने होंगे।
क्या आप सेमीफाइनल खेलने के हकदार हैं?
आपको उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। पहले बदलाव के तौर पर इफ्तिखार अहमद से गेंदबाजी कराना, उसामा मीर का कैच छोड़ना, ये सब मेरी समझ से परे है। हमारा टीम प्रबंधन क्या सोच रहा है? मुझे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं बेहद खराब नजर आ रही हैं।
आपको अभी भी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना बाकी है। मेरा एक सवाल है, क्या पाकिस्तान की यह टीम सेमीफाइनल खेलने की हकदार है? मैं इस टीम के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा निराश हूं।”