Kane Williamson (Pic Source-Twitter)
न्यूजीलैंड को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद एक और तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आज 1 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है।
भारत में खेले जा रहे जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला आज भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को लेकर एक निराशजनक खबर सामने आई है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने Kane Williamson पर शेयर की बड़ी अपडेट
दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने 31 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि केन विलियमसन (Kane Williamson) जारी वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं। विलियमसन ने पिछले दो दिनों में नेट्स पर बल्लेबाजी की है, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए।
यहां पढ़िए: नवंबर 1- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
NZC ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम के अगले मैच से पहले विलियमसन की उपलब्धता का फिर से आकलन किया जाएगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने X पर आधिकारिक बयान में कहा: “केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार के मैच से बाहर हो गए हैं। विलियमसन ने पिछले दो दिनों में नेट्स में बल्लेबाजी की है, लेकिन मैच में वापसी नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच से पहले उनकी फिर से जांच की जाएगी।”
यहां देखिए NZC की पोस्ट:
Kane Williamson has been ruled out of Wednesday’s match against @ProteasMenCSA.
He will be assessed again ahead of the side’s next match against @TheRealPCB. #CWC23 pic.twitter.com/c8TIJRe7cT
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 31, 2023
Williamson has batted in the nets the last two days but has been ruled out of a return to match action tomorrow.
He will be assessed again ahead of the side’s next match against @TheRealPCB. #CWC23 pic.twitter.com/c8TIJRe7cT
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 31, 2023
आपको बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में लगी घुटने की चोट से वापसी के बाद, विलियमसन ने जारी वर्ल्ड कप 2023 में 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 78 रन बनाकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में मदद की थी।
लेकिन इस मैच में तेजी से सिंगल लेते समय विलियमसन के बाएं दस्ताने पर थ्रो लग गया था, जिसके कारण उनकी रिकवरी में अड़चन आ गई है। न्यूजीलैंड इस समय वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है