Mohammad Shami and Hasan Raza. (Image Source: X)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन राजा (Hasan Raza) इस समय BCCI और टीम इंडिया के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी के लिए सुर्खियों में है। हसन राजा (Hasan Raza) ने हाल ही में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में DRS के इस्तेमाल को लेकर ICC और BCCI पर पक्षपात का इल्जाम लगाया था।
इसके अलावा, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद देने का आरोप लगाया, जिसे लेकर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अब बेहद करारा पलटवार किया है। दरअसल, पाकिस्तान पर एक स्पोर्ट्स शो के दौरान हसन राजा (Hasan Raza) से पूछा गया कि जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों के अलावा कोई भी गेंदबाज उतना कारगर साबित होते हुए क्यों नजर नहीं आ रहा है।
Mohammad Shami ने Hasan Raza को लिया आड़े हाथ
जिस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों और अन्य गेंदबाजों के लिए अलग-अलग गेंद का इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके समय में केवल एक गेंद का इस्तेमाल होता था, और पुरानी हो जाने पर उसे चमका दिया जाता था। अब यह वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने हसन राजा (Hasan Raza) को बेहद करारा जवाब दिया है।
यहां पढ़िए: खेलने का मौका नहीं मिल रहा, फिर भी नेट्स में कितनी मेहनत कर रहे हैं आर अश्विन
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस स्टेटमेंट का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: “शर्म करो यार! गेम पर फोकस करो ना कि फालतू बकवास पर। कभी तो दूसरे की सक्सेस को इंजॉय किया करो। छी यार!
यह आईसीसी वर्ल्ड कप है, आपके लोकल टूर्नामेंट नहीं नहीं है और आप ही आप भी तो प्लेयर थे ना। वसीम भाई (वसीम अकरम) ने समझाया है एक्सप्लेन किया था फिर भी आपको अपने प्लेयर अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं है। आप अपनी खुद की तारीफ करने में लगे हैं जनाब। Just Like a Wow।”