Australia vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)
ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मैच आज 7 नवंबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की ऐतिहासिक पारी के दम पर, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
बता दें कि मैच में अफगानिस्तान से मिले 292 रनों का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने एक समय में 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 8वें विकेट के लिए रिकाॅर्ड 202 रनों की साझेदारी कर, ऑस्ट्रेलिया को एक हारे हुए मैच में ऐतिहासिक जीत दिला दी।
साथ ही बता दें कि इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है। इसके अलावा यह पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे सफल रनचेज किया है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 39 का हाल:
तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। अफगान टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 129* रन बनाकर नाबाद रहे, तो अंत में राशिद खान ने 18 गेंदों में 35* रनों की तेज तर्रार पारी खेली।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल व एडम जंपा को 1-1 विकेट मिला।
तो वहींं जब ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने एक समय में 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सेवल की 128 गेंदों में 201* रनों की तूफानी पारी के दम पर, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की। मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए।
A Glenn Maxwell masterclass guided Australia to the #CWC23 semi-finals 👊#AUSvAFG 📝: https://t.co/SYNXNcMUf1 pic.twitter.com/dRI0X6YbkW
A Glenn Maxwell masterclass guided Australia to the #CWC23 semi-finals 👊#AUSvAFG 📝: https://t.co/SYNXNcMUf1 pic.twitter.com/dRI0X6YbkW
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 7, 2023
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 7, 2023