David Warner. (Image Source: X)
ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से मात देकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया।
जिसके वायरल होते ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) और ब्रॉडकास्टर ग्लेन मिचेल (Glenn Mitchell) मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) पर टूट पड़े हैं। दरअसल, मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था कि मैं कभी यह उम्मीद नहीं कर सकता कि बेस्ट टीम वर्ल्ड कप जीतेगी। कागज पर भारतीय क्रिकेट टीम बेस्ट टीम है।
वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट के मैदान पर जीते जाते हैं Mohammad Kaif: ग्लेन मिचेल और David Warner
पूर्व भारतीय बल्लेबाज के बयान ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ग्लेन मिचेल (Glenn Mitchell) को निराश कर दिया और फिर उन्होंने जवाबी हमले में कहा कि “वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट के मैदान पर जीते जाते हैं, कागज पर नहीं”।
यहां पढ़िए: CWC 2023: भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर दी गालियां, तो सलमान बट के दिल की बात भी आ गई जुबां पर
ग्लेन मिचेल (Glenn Mitchell) ने कैफ के बयान का स्क्रीनशॉट X पर शेयर करते हुए लिखा: “मुझे लगता है कि किसी को पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को यह याद दिलाने की जरूरत है कि वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट के मैदान पर जीते जाते हैं, कागज पर नहीं।”
I think someone needs to remind former Indian batter, Mohammad Kaif that World Cup finals are won on a cricket field and not on paper
🏏 #ICCCricketWorldCup #INDvAUS pic.twitter.com/l77gmL6xdw
— Glenn Mitchell (@MitchellGlenn) November 21, 2023
इस पोस्ट ने डेविड वार्नर (David Warner) का भी ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) पर वार करते हुए कहा कि बड़े मैचों में प्रदर्शन और जीत ज्यादा मायने रखती है।
“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कागज पर क्या है”: David Warner
डेविड वार्नर ने X पर मिचेल की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा: “मुझे MK [मोहम्मद कैफ] पसंद है, लेकिन मुद्दा यह है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कागज पर क्या है। आपको तब अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। यही कारण है कि इसे फाइनल कहा जाता हैं। यही वह दिन है, जो मायने रखता है और यह खेल है, किसी के भी पक्ष में जा सकता है। हम फिर 2027 में आने वाले हैं।”
I like MK, issue is it does not matter what’s on paper. At the end of the day you need to perform when it matters. That’s why they call it a final. That’s the day that counts and it can go either way, that’s sports. 2027 here we come 👍 https://t.co/DBDOCagG2r
— David Warner (@davidwarner31) November 22, 2023