David Warner and Glenn Maxwell. (Image Source: Getty Images)
डेविड वार्नर (David Warner) ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 309 रनों की विशाल जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की जमकर तारीफ की।
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में डेविड वार्नर (David Warner) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) दोनों ने ही रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाए। एक तरफ जहां धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में अपना छटवां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के दूसरे सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की, वहीं ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मात्र 40 गेंदों में सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक लगाया।
David Warner ने Glenn Maxwell की जमकर तारीफ की
इस बीच, मैक्सवेल के करीबी दोस्त और टीम के साथी डेविड वार्नर नीदरलैंड के खिलाफ 25 अक्टूबर को दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर का असाधारण प्रदर्शन देख रोमांचित हो उठे। वार्नर ने मैच के बाद मैक्सवेल की तरफ करते हुए उनके साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया।
यहां पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड वर्ल्ड कप 2023 मैच में लगे ‘RCB-RCB’ के नारे, पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा
डेविड वार्नर ने AUS vs NED मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, “मैक्सी जब पहली बार मैदान पर आए, तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमारी साझेदारियां अच्छी नहीं चल रही हैं। यह बेहद अद्भुत और शानदार प्रदर्शन था। वह पिछले मैच में पहली ही गेंद पर आउट होने से बहुत निराश थे। आज उन्होंने जिस तरह से खेला और शॉट लगाए, वह बिल्कुल लाजवाब था।
“ह उनका अब तक का सबसे खराब बल्ला था”
जिस तरह से मैक्सी ने खेला, उन्होंने हर गेंद को हिट किया, वो बेहद शानदार था। यहां तक कि उनमें यह भी कहने का साहस था कि यह उनका अब तक का सबसे खराब बल्ला था, लेकिन ऐसा लगता है कि यह फेन्स को काफी दूर तक साफ कर गया।”
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया इस विशाल जीत के साथ CWC 2023 की अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। अब पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल में जाने की अपनी संभावनाएं मजबूत करना चाहेगी।