Pakistan vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)
ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 22वां मैच आज 23 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। साथ ही बता दें कि यह अफगान टीम की ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि उन्होंने पहली बार पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में हराया है।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 22 का हाल
तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। पाक के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने 58 तो कप्तान बाबर आजम ने 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शादाब खान ने 40 और इफ्तिखार अहमद ने 40 रनों का योगदान दिया।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो इस वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए। तो वहीं नवीन उल हक को 2, तो मोहम्मद नबी व अजमतुल्लाह ओमरजई को 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं जब अफगानिस्तान पाकिस्तान से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 49 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। अफगान टीम के लिए पहले ओपनर्स रहमनुल्लाह गुरबाज (65) और इब्राहिम जादरान (87) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े।
तो इसके बाद रहमत शाह 77* और कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी 48* रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जिता कर ही लौटे। दूसरी ओर, पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात की जाए तो शाहीन अफरीदी और हसन अली को 1-1 विकेट मिला।
Afghanistan overhaul the Pakistan total to garner their second #CWC23 win 👊#PAKvAFG 📝: https://t.co/3i10Bkie19 pic.twitter.com/OWFkhkJ6ex
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 23, 2023
ये भी पढ़ें- IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स से जुड़े Shane Bond, लसिथ मलिंगा को किया रिप्लेस