
Rohit Sharma (Pic Source-X)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया। बता दें कि, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर लगातार दबाव डाला है। रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुरुआत तो मिली है लेकिन उसे वह बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। हालांकि फाइनल मैच में भारतीय कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा सकती है।
रोहित शर्मा के अलावा बाकी खिलाड़ियों को भी फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभानी होगी। Star Sports ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें रोहित शर्मा को नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया।
यह रही वीडियो:
CAPTAIN ROHIT SHARMA IN NETS AHEAD OF THE FINAL.
pic.twitter.com/xbddnzHGju
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 8, 2025
फाइनल में रोहित शर्मा दमदार बल्लेबाजी करते हुए आ सकते हैं नजर
पिछले कुछ समय से ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि भारतीय कप्तान द्वारा ऐसी किसी भी चीज को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी यह कह दिया है कि रोहित शर्मा के दिमाग में इस समय सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने को लेकर योजना चल रही होगी।
टीम इंडिया ने अपने तीनों लीग मैच जीते थे और फिर पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी हराया था। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इन दोनों टीमों के बीच लीग मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।