Rohit Sharma & Shubman Gill (Photo Source: Twitter)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मैच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को आगामी मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
रिपोर्ट का मानना है कि अगर टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में हार जाती है तो रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इसी को लेकर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़ा खुलासा किया है। शुभमन गिल ने कहा है कि अभी इसको लेकर ना तो उन्हें कुछ पता है और ना ही टीम के बाकी खिलाड़ियों को।
शुभमन गिल ने रिपोर्टर को कहा कि,’अभी तक हम सबके बीच यही बातचीत हुई है कि फाइनल को हमें अपने नाम करना है और साथ ही ट्रॉफी जीतनी है। रोहित भाई अभी इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे होंगे। मुझे ऐसा लगता है कि कल जब मैच खत्म हो जाएगा उसके बाद रोहित भाई इसके बारे में सोचेंगे। फिलहाल उनके मन में यही चीज चल रही होगी कि कैसे हम लोग न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जीत दर्ज करें।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे
टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एक मैच में भी हार नहीं झेली है। टीम इंडिया ने अपने तीनों ही लीग मैच जीते और फिर पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत दर्ज की।
इस समय टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है और उन्हें फाइनल में भी अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। रोहित शर्मा की बात की जाए तो फाइनल में वह भी अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलना चाहेंगे। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है?