
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। बता दें कि, यह शानदार इवेंट पाकिस्तान और UAE में आयोजित किया गया था।
भारत ने अपने सभी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले थे। भारत एकमात्र ऐसी टीम थी जिन्होंने पाकिस्तान में एक मैच में भी भाग नहीं लिया। दरअसल इस बात की घोषणा बीसीसीआई ने पहले ही कर दी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी जिसके बाद न्यूट्रल वेन्यू के तहत उनके मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होस्ट किए गए।
टूर्नामेंट खत्म होने के बाद एक पत्रकार ने हार्दिक पांड्या से यह पूछा कि आखिर क्यों टीम इंडिया इस बेहतरीन इवेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं गई जिस पर भारतीय ऑलराउंडर ने बेहतरीन जवाब दिया।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि,’यह सुनकर अच्छा लगा कि वह भी यही चाहते थे कि हम वहां जाकर खेले लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो भी पाकिस्तानी फैंस यहां मैच देखने के लिए आए थे उन्हें भी काफी अच्छा लगा। हम पाकिस्तान नहीं गए यह मेरी सोच से काफी ऊपर है और यही मैं कह सकता हूं।’
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में
धाकड़ ऑलराउंडर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी थी। कई महत्वपूर्ण मैच में हार्दिक पांड्या ने फिनिशर की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई थी। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी।
हार्दिक पांड्या ने इस इवेंट में चार विकेट झटके थे। यही नहीं धुआंधार ऑलराउंडर ने फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। अब हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।