Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CT 2025: न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात, अब फाइनल में टीम इंडिया से होगी भिड़ंत

CT 2025 न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात अब फाइनल में टीम इंडिया से होगी भिड़ंत

CT 2025 न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात अब फाइनल में टीम इंडिया से होगी भिड़ंत

NewZealand Team (Pic Soure-X)

आज यानी 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसे कीवी टीम ने अपने नाम किया। इस जीत के साथ अब 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड की भिड़ंत भारतीय टीम से होगी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी।

इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की आक्रामक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने 13 चौके और एक छक्का जड़ा। रचिन रवींद्र के अलावा अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बल्लेबाजी से अपना कमाल दिखाया और 102 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

दूसरे विकेट के लिए हुई 164 रनों की साझेदारी

केन विलियमसन ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। विलियमसन का विकेट गिरने के बाद भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखा। डेरिल मिचेल ने 49 रनों का योगदान दिया, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 49* रन बनाए। विल यंग ने 21 रनों की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके, जबकि लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट हासिल किए। 1 विकेट वियान मुल्डर ने झटका।

साउथ अफ्रीका लक्ष्य से रह गई दूर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी और 50 रन से मुकाबला गंवा बैठी। साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 100* रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मिलर ने अपनी इस पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़े। डेविड मिलर के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 56 रनों का योगदान दिया, जबकि Rassi Van der Dussen ने 69 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं अब न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version