BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CSK vs SRH: Weather & पिच रिपोर्ट और एमए चिदंबरम स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-46 के लिए

MA Chidambaram Stadium, Chennai. (Photo Source: Getty Images)

IPL 2024 में 28 अप्रैल के दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। वैसे तो इस मैदान पर चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन CSK को यहां अपने पिछले मुकाबले में LSG के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2024: CSK vs SRH: चेपॉक की Pitch रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम हमेशा की तरह स्पिन गेंदबाजों की मददगार साबित हो सकती है। हालांकि काली मिट्टी की सतह से बनी नई पिच पर बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला होने की उम्मीद है। चूंकि मैच शाम को खेला जाएगा ऐसे में हवा की वजह से तेज गेंदबाजों को पावरप्ले में स्विंग मिल सकती है और वो इसका फायदा उठा सकते हैं।

अगर यहां ओस गिरती है तो फिर टॉस भी इस मैच के लिए एक अहम फैक्टर साबित हो सकता है। चेपॉक मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अधिकतर बार जीतती है। आंकड़े भी बताते हैं कि आईपीएल में अब तक इस मैदान पर 80 मैच हुए हैं, जिसमें से 47 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 33 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।

IPL 2024: CSK vs KKR: चेन्नई की Weather रिपोर्ट

मौसम की बात करें तो मुकाबले वाले दिन चेन्नई में पूरे दिन बारिश के कोई भी आसार नहीं है ऐसे में फैंस को पूरे दिन का खेल देखने को मिल सकता है। एक्यूवेदर के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। मैच के दौरान काफी गर्मी रहने वाली है ऐसे में खिलाड़ियों को ये गर्मी परेशान कर सकती है। हालांकि फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

IPL Stats and Records at MA Chidambaram Stadium, Chepauk

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अब तक 80 मैच हो चुके हैं, जिनमें से 47 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। आईपीएल में इस मैदान पर अभी तक कोई भी मैच बिना नतीजे के खत्म नहीं हुआ है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 है।

कुल मैच 80
पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 47
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 33
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता 39
टॉस हारने वाली टीम ने जीता 38
नो रिजल्ट 0
हाईएस्ट टीम टोटल 246/5
लोएस्ट टीम टोटल 70
पहली पारी का औसत स्कोर 163
सर्वाधिक लक्ष्य जिसका सफलतापूर्वक पीछा किया गया 206
Exit mobile version