
Virat Kohli (Photo Source: X)
IPL 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने हैं। यह मैच चेपॉक के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी कर CSK को 197 रनों का लक्ष्य दिया है।
रन चेज में चेन्नई सुपर किंग्स को बेहद ही ज्यादा खराब शुरुआत मिली है। टीम ने दूसरे ही ओवर में 8 रन के स्कोर पर दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं। सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ डक पर आउट हुए। गायकवाड़ के विकेट के बाद विराट कोहली का रिएक्शन गजब का था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
हेजलवुड के खिलाफ आउट हुए ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने डाला, जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर ओपनर राहुल त्रिपाठी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राहुल त्रिपाठी ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन मिड-विकेट पर तैनात फिल साल्ट ने एक आसान का कैच पकड़ लिया। त्रिपाठी 3 गेंदों में मात्र 5 रन बना पाए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे और चार गेंदें खेलकर ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गंवा बैठे।
हेजलवुड ने 132.6kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। ऋतुराज ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मनोज भांडगे ने भागते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा। ऋतुराज के विकेट के बाद विराट कोहली आउट ऑफ कंट्रोल हो गए। वह खुशी के चलते हेजलवुड की पीठ पर चढ़ गए और फिर अपने आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।
यहां देखें वीडियो-
No Virat Kohli and RCB fans will pass without liking this Post
Lets see active Rcb nation
#CSKvsRCB #CSKvRCB #ViratKohli pic.twitter.com/6J2WWt3rCr
— Pranooth Gowda (@pranooth_mp) March 28, 2025
जोश हेजलवुड द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में मात्र एक रन आया और चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बड़े विकेट गंवाए।