
Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)
आज यानी 23 मार्च को आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट रहते अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के ऊपर दबाव डाला।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। हालांकि मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा किया।
दीपक चाहर ने भी बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दिया और 28* रन की तूफानी पारी खेली। नमन धीर ने 17 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार स्पिनर नूर अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट झटके। नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किया जबकि रविचंद्रन अश्विन और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।
रचिन रवींद्र ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को अंतिम ओवर में अपने नाम किया। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की बहुमूल्य पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और तीन छक्के जड़े। चेन्नई की शुरुआत बीती अच्छी नहीं हुई थी और राहुल त्रिपाठी दो रन बनाकर आउट हो गए थे।
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 65* रन की शानदार पारी खेली। शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि दीपक हुडा सिर्फ तीन रन ही बना पाए। रविंद्र जडेजा ने 17 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि दीपक चाहर और विल जैक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
CSK won The First Match Of IPL
@msdhoni #CSKvsMI
— Bandari Nikhil (@MBcultNikhil_06) March 23, 2025
#CSK won the match
#Yellove #CSKvsMI pic.twitter.com/lIZZuwe80V
— vjn (@UVJN) March 23, 2025
#CSKvsMI
pic.twitter.com/hWIVk1yvxq
— your heartfeeling
(@travelspac) March 23, 2025
Mumbai Indians in opening game of IPL in the season since 2013:
Lost in 2013
Lost in 2014
Lost in 2015
Lost in 2016
Lost in 2017
Lost in 2018
Lost in 2019
Lost in 2020
Lost in 2021
Lost in 2022
Lost in 2023
Lost in 2024
Lost in 2025#CSKvsMI pic.twitter.com/BYGaFCTEtW— Pravin Magar (@pravinmagar001) March 23, 2025
Rohit – 0(4)
Dhoni – 0(2)* pic.twitter.com/CjuSyszCXi— Mokshu (@Mokshuholicc) March 23, 2025
#CSKvsMI pic.twitter.com/CRA56PsdZX
— Prajwal (@PrajwalBhatkarr) March 23, 2025
History repeats itself #CSKvsMI pic.twitter.com/KqZZXnxoQO
— your heartfeeling
(@travelspac) March 23, 2025
Rachin is apologizing to MSD for scoring the winning runs.
#IPL2025 #CSKvsMI
— Alpesh Patel (@alpeshtwitting) March 23, 2025
No offense but he is the main culprit of today’s defeat
#CSKvsMI pic.twitter.com/wm0EeFH8dB
— Biju VB (@Biju_Vaisyathil) March 23, 2025