Skip to main content

ताजा खबर

CSK vs MI, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

CSK vs MI (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन हुए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया पिछला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त 11 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान वहीं मुंबई इंडियंस 10 अंको के साथ छठे पायदान पर है। प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

दिन और समय- 6 मई, दोपहर 3ः30 बजे

जगह- एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

(CSK vs MI) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

एमए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक बल्लेबाजों का समर्थन करते हुए नजर आई है। तेज गेंदबाज भी इस पिच पर अच्छा खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं।

(CSK vs MI) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड:

आईपीएल लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 और मुंबई इंडियंस ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

(CSK vs MI) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस फुल स्क्वॉड:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शुभ्रांशु सेनापति, अजय मंडल, बेन स्टोक्स, कनुमुरी भगत वर्मा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, निशांत सिंधू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, डेवॉन कॉनवे, महेंद्र सिंह धोनी, आकाश सिंह, दीपक चाहर, महिश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरेकर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

डेवल्ड ब्रेविस, नेहल वढ़ेरा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, कैमरून ग्रीन, राघव गोयल, शाम्स मुलानी, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, डुवान जेनसेन, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, जोफ्रा आर्चर

(CSK vs MI) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथिशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महिश तीक्षणा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, अरशद खान

(CSK vs MI Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

डेवॉन कॉनवे:

डेवॉन कॉनवे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए पिछले मुकाबले में 52 गेंदो में 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी। डेवॉन कॉनवे मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपॉक में वापस से शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। डेवॉन कॉनवे ऑरेंज कैप की रेस में इस वक्त 414 रनों के साथ तीसरे पायदान पर है।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

रवींद्र जडेजा:

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में रवींद्र जडेजा ने 3 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। चेपॉक में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रवींद्र जडेजा वापस से शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

 

 

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त...