Chennai Super Kings vs Delhi Capitals (Image Credit- Twitter)
IPL 2023, CSK vs DC: आईपीएल के जारी 16वें सीजन का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं।
तो वहीं सीएसके की पारी के वक्त ओपनर डेवाॅन काॅन्वे के साथ एक घटना ऐसी भी घटी, जिसने मैदान पर मौजूद क्रिकेटर, फैंस के अलावा क्रिकेट जगत को भी सकते में डाल दिया है। गौरतलब है कि सीएसके की पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद डेवाॅन काॅन्वे को बीट करती हुई सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती है।
लेकिन इसके बाद बड़ी स्क्रीन पर नजर आया कि काॅन्वे के बल्ले से गेंद एक दम महीन एज लेकर, विकेटकीपर फिल साल्ट के पास पहुंची थी। लेकिन खलील अहमद और ना ही विकेटकीपर द्वारा अपील की जाती है, जिसकी वजह से डेवाॅन काॅन्वे को जीवनदान मिल जाता है। लेकिन वह इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाते हैं और चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो जाते हैं।
CSK fixers upholding the Spirit of cricket#CSKvDC pic.twitter.com/LJJw1GdBZv
— Jagadeesh (@JagadeeshChow3) May 10, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, पहली पारी का हाल:
गौरतलब है कि मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हैं और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना पाती है। सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 24, डेवाॅन काॅन्वे ने 10, अजिंक्य रहाणे ने 21, मोईन अली ने 7, शिवम दूबे ने 25, अंबाती रायडु ने 23, रवींद्र जडेजा ने 21 और एमएस धोनी ने 20 रन बनाए।
दूसरी ओर आपको दिल्ली की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो विकेट अक्षर पटेल को भी मिले। इसके अलावा खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि चेन्नई से मिले 168 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स हासिल कर पाती है या नहीं।