Skip to main content

ताजा खबर

CSK SWOT Analysis: IPL 2025 के लिए क्या है चेन्नई की ताकत और कमजोरी, पढ़िए पूरा विश्लेषण

CSK. (Source:X/Twitter)

IPL 2025 के लिए दो दिनों का मेगा ऑक्शन का आयोजन साऊदी अरब के जेद्दा में हुआ। इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की। इसी कड़ी में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। उन्होंने अफगानी स्पिनर नूर अहमद को 10 करोड़ में खरीदा, वहीं दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन को 9.75 करोड़ में टीम में शामिल किया। वहीं इसके अलावा उन्होंने अंशुल कंबोज जैसे युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया।

चेन्नई ने अब आगामी सीजन के लिए स्क्वॉड तो बना लिया है, लेकिन फैंस अभी भी ये जानना चाहते हैं कि क्या वो इस सीजन अपना खिताब जीत पाएंगे और अगर उन्हें खिताब जीतना है तो उसके लिए क्या करना होगा। तो इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कि आगामी सीजन के लिए गायकवाड़ की टीम की ताकत क्या है, उनकी टीम कहां कमजोर है। अगर आसान भाषा में कहें तो हम यहां CSK का SWOT एनालिसीस करने वाले हैं।

CSK SWOT Analysis (Chennai Super Kings)

Strength (ताकत)

ताकत की बात करें तो उनका टॉप ऑर्डर हमेशा की तरह मजबूत दिख रहा है। उनके पास ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र जैसे अच्छे बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में मौजूद हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में उनके पास शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे स्टार प्लेयर मौजूद हैं। वहीं ऑक्शन में उन्होंने राहुल त्रिपाठी को खरीदा है जो नंबर चार या नंबर पांच पर बेहद घातक साबित हो सकते हैं। वहीं फिनिशिंग टच देने के लिए रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी मौजूद होंगे। तो बैटिंग ऑर्डर सीएसके की काफी मजबूत दिख रही है। वहीं चेपॉक को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी स्पिन डिपार्टमेंट को नूर अहमद और आर अश्विन को शामिल करके और मजबूत कर लिया है।

Weakness (कमजोरी)

कमजोरी की बात करें तो चेन्नई के पास अच्छे तेज गेंदबाज की कमी साफ तौर पर दिख रही है। उन्होंने मथिसा पथराना को रिटेन किया था, वहीं ऑक्शन में उन्होंने खलील अहमद और सैम करन और नाथन एलिस जैसे तेज गेंदबाज को खरीदा। लेकिन इन सबके बावजूद चेन्नई का पेस अटैक अन्य टीमों की तुलना में कमजोर दिख रहा है।

Opportunity (अवसर)

मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। उनको स्क्वॉड में शामिल करके टीम में नई ऊर्जा लाई जा सकती है। चूंकि उनके पास इस सीजन के लिए फिर से एमएस धोनी मौजूद होंगे तो फ्रेंचाइजी और टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ उनके अंडर में अपनी कप्तानी में और भी निखार लाएं।

Threats (खतरे)

ऋतुराज ने पिछले सीजन चेन्नई की कप्तानी की थी और वहां कई मौकों पर अनुभव की कमी दिखी थी क्योंकि गायकवाड़ के पास अभी भी कप्तानी का उतना अनुभव नहीं है। तो यह चेन्नई के लिए एक बड़ी चिंता का विषय हो सकता है। वहीं इसके अलावा धोनी, जडेजा जैसे बड़े प्लेयर फॉर्म में नहीं होते हैं तो उससे भी टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है।

Chennai Super Kings Final Squad:

रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल

আরো ताजा खबर

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...

‘किसी ने भी बुमराह के साथ ऐसा व्यवहार..’ 19 वर्षीय डेब्यू कर रहे सैम कोंटास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी BGT सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने...

IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Prediction: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कौन जीतेगा मैच?

IND-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): भारत महिला (India-W) और वेस्टइंडीज महिला (West Indies-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज...