(Image Credit- Instagram)
IPL के दौरान विराट कोहली मैच खेलने के लिए जिस भी शहर में जाते है, वहां उन्हें लेकर गजब का क्रेज देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ अब चेन्नई में देखने को मिल रहा है, जहां से एक वीडियो शेयर किया गया है और उस वीडियो में कोहली ने अपने फैन्स का दिन बनाने का काम कर दिया है।
फैन्स को अब है 28 मार्च का इंतजार
जी हां, IPL 2025 में 28 मार्च के दिन एक बड़ा मैच खेला जाएगा, जहां CSK टीम के सामने RCB की चुनौती होगी। साथ ही ये मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा, जिसे लेकर फैन्स में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। वहीं इस दौरान विराट कोहली भी लंबे समय बाद धोनी से मिलते हुए नजर आने वाले हैं और उसका वीडियो जमकर वायरल होगा। वैसे साल 2024 के सीजन के एक अहम मैच में RCB टीम ने CSK टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना तोड़ा था, ऐसे में चेन्नई टीम उस हार का बदला इस बार लेना चाहेगी और दोनों ही टीमें स्टार खिलाड़ियों से लबरेज नजर आ रही है।
चेन्नई में विराट कोहली को मिलता है बहुत प्यार
*RCB के सोशल मीडिया पर चेन्नई से विराट कोहली का वीडियो शेयर किया गया है।
*इस वीडियो में कोहली स्टेडियम में मौजूद कुछ फैन्स के ग्रुप से मिलते दिखे।
*विराट ने सभी को ऑटोग्राफ दिया और सभी फैन्स के साथ में सेल्फी भी ली।
*इस दौरान उन्होंने CSK की जर्सी पहने एक फैन के साथ में एक खास तस्वीर क्लिक कराई थी।
विराट कोहली को लेकर गजब ही क्रेज है बॉस
ये तस्वीरें भी कोहली के फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आएगी
दोनों टीमों ने किया था जीत के साथ आगाज
दूसरी ओर IPL 2025 में CSK और RCB टीम ने जीत के साथ आगाज किया था, ऐसे में दोनों ही टीमों का उत्साह अलग लेवल पर है। जहां CSK टीम ने मुंबई को हार का स्वाद चखाया था, तो RCB ने अपना पहला कोलकाता के खिलाफ जीता था। ऐसे में देखना अहम होगा की 28 मार्च को कौनसी टीम जीत की कहानी लिखती है।