Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)
CSK टीम के लिए RCB के खिलाफ होने वाला मैच काफी ज्यादा अहम है, इस मैच को जीत चेन्नई की सेना प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं कुछ दिनों पहले ही टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल गए थे, जिसके चलते वो मुकाबले नहीं खेल रहे हैं। लेकिन अब उनके एक वीडियो ने फैन्स के अलावा टीम को भी राहत दी है।
चोट के कारण टीम इंडिया में भी पक्की नहीं रहती जगह
जी हां, लगातार चोटिल होने के कारण दीपक चाहर IPL के अलावा टीम इंडिया से भी लगातार क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं, जिसके चलते वो मेगा टूर्नामेंट में नहीं चुने जाते हैं। दीपक ने टीम इंडिया से आखिरी वनडे मैच साल 2022 के आखिर में खेला था, तो आखिरी टी20I उन्होंने साल 2023 के आखिर में खेला था और अब वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी चुने नहीं गए हैं।
दीपक चाहर अपनी टीम के लिए दर्द में भी गेंदबाजी करेंगे
*चोट के कारण कई मैचों का हिस्सा नहीं थे CSK के गेंदबाज दीपक चाहर।
*इस बीच दीपक ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो किया है पोस्ट।
*वीडियो में खिलाड़ी फिर से पूरी लय के साथ नेट्स में गेंदबाजी कर रहा है ।
*ऐसे में RCB के खिलाफ 18 मई को होने वाले मैच में खेल सकते हैं दीपक।
सोशल मीडिया पर दीपक चाहर ने ये वीडियो किया पोस्ट
A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)
Chinnaswamy स्टेडियम काफी रास आता CSK टीम को
CSK टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो Chinnaswamy स्टेडियम से जुड़ा है। दरअसल, इस स्टेडियम में चेन्नई टीम के गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलता है, ऐसे में अगर बारिश मैच में खलल नहीं डालती है तो CSK टीम बाजी पलटकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है। वैसे अभी तक प्लेऑफ में तीन टीमें पहुंच चुकी है, जहां इस लिस्ट में कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद टीम है। वहीं आज IPL में MI टीम का सामना LSG से होगा और ये दोनों टीमें लीग में अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी।
CSK टीम ने ये खास पोस्ट शेयर किया था
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)