(Image Credit- Instagram)
IPL 2023 के फाइनल में CSK के सामने गुजरात टीम थी, साथ ही वो फाइनल लीग के इतिहास का सबसे ज्यादा रोमांचक फाइनल था। जिसमें धोनी की सेना ने GT को मात देते हुए 5वीं बार खिताब अपने नाम किया था, ऐसे में अब टीम फिर से लीग खेलने की तैयारी में है और खिलाड़ियों ने पहले जीत का बिगुल बजा दिया है।
CSK और मुंबई टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा बार खिताब
जी हां, IPL इतिहास की सबसे ज्यादा सफल टीमें CSK और मुंबई है, जहां इन दोनों टीमों ने आज तक 5-5 खिताब अपने नाम किए हैं। CSK टीम 5 खिताब धोनी की कप्तानी में जीती है, तो MI टीम भी हर बार खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती है। लेकिन अब MI टीम का कप्तान बदल गया है और इस साल से रोहित की जगह हार्दिक आपको कप्तानी करते हुए नजर आएंंगे। दूसरी ओर इस साल भी धोनी ही CSK की कप्तानी करेंगे, साथ ही उनका ये आखिरी सीजन हो सकता है और फिर वो IPL से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में देखना अहम होगा कि अगले साल यानी की 2025 से CSK की कप्तानी कौन करता है और क्या धोनी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
पहले ही IPL जीतना का सपना देख लिया CSK के खिलाड़ियों ने
*जडेजा ने NCA से कुछ खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर की है पोस्ट।
*तस्वीर में जडेजा के साथ CSK के दीपक, शार्दुल और गायकवाड़ हैं।
*वहीं कैप्शन में जडेजा ने इंग्लिश में लिखा- 6th One Loading।
*मार्च महीने में ये खिलाड़ी IPL के लिए साथ में खेलते हुए आएंगे नजर।
जडेजा के साथ CSK टीम के बाकी खिलाड़ियों की तस्वीर
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
धोनी का ये लुक आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
IPL 2024 के लिए कुछ प्रकार होगी धोनी की सेना
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षाना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल , मुकेश चौधरी, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अविनाश राव अरावली।