Dhoni (Image Credit- Instagram)
इन दिनों सोशल मीडिया पर CSK टीम के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जहां इस टीम ने IPL 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं प्री IPL कैंप में खिलाड़ी नेट्स में जमकर मेहनत कर रहे हैं, साथ ही खिलाड़ियों की मेहनत पर धोनी की पूरी तरह से नजर है और माही ने अभी से अपने पसंद के खिलाड़ी चुनना शुरू कर दिया है लीग के लिए।
साल 2023 में CSK टीम ने रोमांचक तरीके से जीता था खिताब
जी हां, साल 2023 में IPL का खिताब CSK टीम ने अपने नाम किया था, इस दौरान टीम का फाइनल मैच गुजरात से हुआ था। उस समय फाइनल मैच को चेन्नई टीम ने आखिरी गेंद पर जीता था और बारिश के कारण ये मैच काफी ज्यादा ही बाधित हुआ था। लेकिन उसके बाद जडेजा के एक शॉट ने पूरे खेल को पलट दिया था और 5वीं टीम को IPL का किंग बना दिया था।
CSK टीम के हर खिलाड़ी पर धोनी की कड़ी नजर है भाई
*IPL 2024 को लेकर CSK टीम का इन दिनों चल रहा है एक खास कैंप।
*जहां इस कैंप का कप्तान धोनी भी हैं हिस्सा, उन्होंने भी शुरू किया अभ्यास।
*इस बीच टीम की कुछ तस्वीरें आई है सामने, जिसमें खिलाड़ी कर रहे हैं अभ्यास।
*ऐसे में नेट्स के पीछे से कप्तान धोनी सभी का अभ्यास देखते हुए आ रहे हैं नजर।
इन तस्वीरों में धोनी खिलाड़ियों का अभ्यास देख रहे हैं
View this post on Instagram
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
इस टीम का अलग ही क्रेज है फैन्स के बीच
IPL की हर एक टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है, लेकिन उसके बाद भी फैन्स के बीच CSK टीम का क्रेज काफी ज्यादा ही है। जिसका नजारा कई बार सोशल मीडिया से लेकर टीम के अभ्यास सत्र के दौरान देखने को मिला है, वहीं टीम का क्रेज होने का सबसे बड़ा कारण है कप्तान धोनी। जो इस बार लंबे बालों वाले अवतार के साथ आपको देखने को मिलेंगे और इसे लेकर भी फैन्स का उत्साह एक अलग लेवल पर नजर आ रहा है।
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)