BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CSK के होमग्राउंड चेपॉक ने रचा बड़ा इतिहास, जानें अब तक कहां खेले गए है सबसे ज्यादा IPL फाइनल…?

CSK के होमग्राउंड चेपॉक ने रचा बड़ा इतिहास, जानें अब तक कहां खेले गए है सबसे ज्यादा IPL फाइनल…?

CSK के होमग्राउंड चेपॉक ने रचा बड़ा इतिहास, जानें अब तक कहां खेले गए है सबसे ज्यादा IPL फाइनल…?

Chepauk Stadium (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 फाइनल 26 मई को एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज तीसरे आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है। वहीं पैट कमिंस की हैदराबाद टीम जिन्होंने पूरे सीजन तो कमाल का खेल दिखाया, लेकिन फाइनल में अपना शतप्रतिशत नहीं दे पाई।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के होमग्राउंड एमए. चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, चेपॉक पहला स्टेडियम बन चुका है, जहां आईपीएल के सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेले गए हैं।

चेपॉक में अब तक खेले गए हैं तीन आईपीएल फाइनल मुकाबले

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 फाइनल के बाद चेपॉक स्टेडियम तीन आईपीएल फाइनल की मेजबानी करने वाले पहला वेन्यू बन चुका है। ऐसा पहली बार था कि चेपॉक में आईपीएल फाइनल खेला गया और CSK टीम उसका हिस्सा नहीं थी। इस सीजन के फाइनल से पहले एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में आईपीएल 2011 और 2012 का फाइनल खेला गया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनी थी। वहीं 2012 में चेन्नई को उनके घर पर हराकर गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स पहली बार चैंपियन बनी थी।

चेपॉक के अलावा इन और 6 वेन्यू पर आयोजित किए गए हैं IPL फाइनल-

2 – वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई
2 – ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता
2 – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, कोलकाता
2 – राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
2 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
2 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

आईपीएल 2024 फाइनल में चेपॉक के फैंस ने लगाए CSK-CSK के नारे

आईपीएल 2024 फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। लेकिन चेपॉक में मौजूद फैंस CSK-CSK के नारे लगाते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। फाइनल में जीत के बाद जब KKR के मालिक शाहरुख खान विक्ट्री लैप ले रहे थे, तब वह भी फैंस के साथ मिलकर CSK-CSK के नारे लगाते हुए नजर आए।

Exit mobile version