Marcus Stoinis (Pic Source-X)
आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए और, इसके जवाब में लखनऊ ने 3 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की इस जीत के हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), जिन्होंने 124* रनों की शानदार पारी खेली थी। स्टोइनिस ने इस पारी में CSK के खिलाफ 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों लगाए थे।
मार्कस स्टोइनिस नहीं खेल सकते हैं T20 World Cup 2024:
अपनी इस धुआंधार शतकीय पारी के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल न किए जाने को लेकर बड़ी बात कही है। आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल न किए जाने की वजह से उन्हें आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का दुख है? इसपर मार्कस स्टोइनिस ने कहा-
“मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा मैं नहीं हूं। हालांकि मुझे इस बात की खुशी है कि जो युवा खिलाड़ी अपने आपको साबित करना चाहते हैं उन्हें ये कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मुझे इससे कोई भी दिक्कत नहीं है।”
मार्कस स्टोइनिस ने तोड़ा 13 साल का पुराना रिकॉर्ड
मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी खेली है। उन्होंने अकेले दम पर लखनऊ टीम को मैच जिताया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ ने इस सीजन में चेन्नई को लगातार दूसरी बार हराया है। इससे पहले चेन्नई लखनऊ में LSG से हार गई थी। अब लखनऊ ने चेपॉक पर भी जीत हासिल कर ली है।
मार्कस ने इस मैच में 63 गेंदों पर नाबाद 124 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। यह आईपीएल इतिहास में मार्कस का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इसके साथ ही उन्होंने 13 साल पुराना आईपीएल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। आईपीएल में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब मार्कस स्टोइनिस के नाम है।