Nidhi Tapadia And Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
CSK के खिलाफ दिल्ली टीम के बल्लेबाजों का दम देखने को मिला है, जहां टीम के लिए डेविड वॉर्नर, Prithvi Shaw और पंत ने धमाकेदार पारियां खेली और टीम की जीत को पक्का किया है। वहीं कल के मैच में शॉ की पारी उनके खुद के लिए काफी अहम थी और अब उनकी इस दमदार पारी के बाद एक इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही थी।
पहले मैच में ही कमाल कर गए Prithvi Shaw
जी हां, दिल्ली टीम ने अभी तक IPL 2024 में 3 मैच खेले हैं, वहीं शुरूआती 2 मैचों में Prithvi Shaw टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में CSK के खिलाफ वो सीजन का पहला मैच खेल रहे थे और पहले ही मैच में युवा बल्लेबाज का कमाल देखने को मिला। जहां शॉ ने CSK के खिलाफ बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए 27 गेंदों पर 43 रन रन बना दिए और इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। जिसके बाद इस खिलाड़ी के फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं।
Prithvi Shaw और उनकी गर्लफ्रेंड का प्रेम…
*Prithvi Shaw ने कल दिल्ली टीम के लिए खेली थी दमदार पारी।
*जिसके बाद शॉ की गर्लफ्रेंड ने लगाई एक खास इंस्टा स्टोरी।
*गर्लफ्रेंड Nidhi Tapadia ने शॉ की बल्लेबाजी का वीडियो इंस्टा स्टोरी पर लगाया।
*साथ ही उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- स्वैग से स्वागत, वायरल हुई स्टोरी।
मैच के बाद क्या बोला DC टीम का ये युवा बल्लेबाज?
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
सालों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है ये खिलाड़ी
दूसरी ओर शॉ ने जब टीम इंडिया में एंट्री ली थी, तो उनको दूसरा सचिन तेंदुलकर बोला जा रहा था। लेकिन फिर कुछ ही मैचों के बाद वो फ्लॉप होने लगे और गिरती फिटनेस के चलते भी उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई। जिसके बाद इस खिलाड़ी का वजन बढ़ता ही गई और वो इस लेकर काफी Troll भी हुए हैं। अब देखना अहम होगा की कब शॉ की टीम इंडिया में वापसी होती है और आगे उनका कैसा प्रदर्शन रहता है।