Skip to main content

ताजा खबर

CSK के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए संकटमोचक बने केएल राहुल, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

KL Rahul (Pic Source-X)
KL Rahul Pic Source X

IPL 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। दिल्ली को इस स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया।

अक्षर पटेल ने की शानदार बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा जब जैक फ्रेजर मैकगर्के बिना खाता खोले पवेलियन लौटे गए। था से केएल राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। अभिषेक 33 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने पोरेल को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया जो 20 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन वह भी 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने अपनी पारी जारी रखी और आईपीएल करियर का 38वां अर्धशतक जड़ा।

समीर और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। रिजवी 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंतिम ओवर में केएल राहुल भी अपना विकेट गंवा बैठे। इसकी अगली ही गेंद पर जडेजा के थ्रो पर आशुतोष शर्मा को धोनी ने रन आउट किया। ट्रिस्टन स्टब्स 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

अर्धशतक लगाकर आउट हुए अक्षर पटेल

जहां एक छोर लगातार दिल्ली के विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर मौजूद केएल राहुल लगातार अच्छे शॉट्स खेल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि केएल राहुल इस मैच में शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 77 के निजी स्कोर पर मथिसा पथीराना ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। अपनी 51 गेंदों की इस पारी में राहुल ने छह चौके और 4 छक्के लगाए।

गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई के लिए खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, उन्होंने अपने 4 ओवर में 25 रन खर्च किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा, नूर अहमद और मथिसा पथीराना को 1-1 विकेट मिला।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, CSK vs KKR Match Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

CSK vs KKR Match Prediction (Image Credit- Twitter X)CSK vs KKR Match Prediction: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 11 अप्रैल को...

अपने ट्रॉलर्स को अंबाती रायुडू ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा – मैं थाला फैन था थाला फैन हूं और….

Ambati Rayudu (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और उनको सिर्फ एक...

अपने से बड़ों की काफी इज्जत करते हैं शुभमन गिल, मैदान पर किया दिल जीतने वाला काम

(Image Credit-Instagram)शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, जहां ये टीम एक के बाद एक मैच अपने नाम कर रही है। इस बीच कप्तान...

WTC Final से पहले साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, कप्तान टेम्बा बावुमा हुए चोटिल

Temba Bavuma (Photo Source: X) ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11-15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला...