Jadeja And Dhoni (Image Credit- Instagram)
CSK टीम ने सबसे पहले IPL 2024 की तैयारी शुरू कर दी थी, जहां इस समय टीम के साथ धोनी समेत सभी खिलाड़ी जुड़ गए हैं और टीम का अभ्यास सत्र जारी है। इस बीच टीम और सभी फैन्स को सर जडेजा का इंतजार था, वहीं अब ये इंतजार भी खत्म हो गया है और फैन्स के लिए खास तस्वीर सामने आ गई है।
जडेजा और CSK कप्तान के बीच है गजब का प्रेम
दूसरी ओर CSK टीम के कप्तान धोनी और जडेजा के बीच गहरा प्रेम है, जिसका नजारा कई बार देखने को मिला है। साल 2023 के IPL फाइनल में जब जडेजा ने टीम को जीत दिलाई थी, उसके बाद वो धोनी से जा कर गले लग गए थे और वो तस्वीर काफी ज्यादा ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। साथ ही उस तस्वीर को जडेजा ने भी अपनी इंस्टा DP पर लगाई थी।
CSK टीम का सबसे खास खिलाड़ी आ चुका है
*IPL 2024 के लिए जारी है CSK की तैयारी, टीम जमकर कर रही है अभ्यास।
*इस बीच CSK के साथ जुड़े स्टार ऑलराउंडर सर जडेजा, तस्वीर आई सामने।
*टेस्ट सीरीज के बाद से थोड़ा आराम कर रहा था ऑलराउंडर, अब जुड़ा टीम के साथ।
*जल्द शुरू करेंगे अभ्यास, टीम के लिए जडेजा हैं सबसे ज्यादा अहम खिलाड़ी।
जडेजा चेन्नई पहुंच गए हैं CSK टीम के साथ जुड़ने के लिए
View this post on Instagram
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
खिलाड़ियों का अभ्यास जारी है IPL 2024 के लिए
View this post on Instagram
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
हर दिन हो रहे हैं माही के वीडियो वायरल
जब से CSK टीम का अभ्यास सत्र शुरू हुआ है, तब से धोनी के रोज-रोज नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी माही के लंबे-लंबे छक्के देखने को मिलते हैं, तो कभी उनके लंबे बालों वाला वीडियो तेजी से वायरल होता है। इस दौरान धोनी फैन्स के पास भी जाते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते साथ ही ऑटोग्राफ भी देते हुए नजर आ जाते हैं। CSK को अपना पहला मैच ही 22 मार्च को खेलना है, जो RCB के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। जिसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा ही उत्साहित है।