
MS Dhoni (Photo Source: IPL)
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 50 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। बता दें, पूरे 17 साल बाद चेन्नई को RCB ने उनके होमग्राउंड चेपॉक पर मात दी है। बेंगलुरु के खिलाफ मैच में CSK तीनों डिपॉर्टमेंट में ही फ्लॉप नजर आई।
इस मुकाबले में एमएस धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, जिस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
हालांकि, इस पारी के दौरान पूर्व CSK कप्तान ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। धोनी सुरेश रैना को पछाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने एमएस धोनी
एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 204 पारियों में 4699 रन बना चुके हैं। उन्होंने CSK के लिए 40.50 के शानदार औसत, और 139.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है। इसी के साथ वह फ्रेंचाइजी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। यह रिकॉर्ड पहले सुरेश रैना के नाम था, जिन्होंने 171 पारियों में 4687 बनाए थे।
CSK के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट-
4695 – एमएस धोनी (204 पारी)
4687 – सुरेश रैना (171 पारी)
2721 – फाफ डु प्लेसिस (86 पारी)
2433 – रुतुराज गायकवाड़ (67 पारी)
1939 – रवींद्र जडेजा (127 पारी)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो, RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बोर्ड पर लगाए थे। रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली थी। चेन्नई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई और बेंगलुरु ने 50 रन से जीत दर्ज की। RCB के लिए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।