IDream Tiruppur Tamizhans (Photo Source: Twitter)
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 सीजन का पांचवां मुकाबला चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) और आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT) के बीच खेला जाएगा। आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस को पिछले मुकाबले में कोवई किंग्स के खिलाफ 70 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं चेपॉक सुपर गिल्लीज ने पिछले मुकाबले में सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ 52 रनों से जीत दर्ज की थी। चेपॉक सुपर गिल्लीज अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस शर्मनाक हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
(CSG vs ITT) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- चेपॉक सुपर गिल्लीज बनाम आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस
दिन और समय- 15 जून शाम 7ः15 बजे
जगह- एसआनआर क्रिकेट ग्राउंड
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैन कोड एप
(CSG vs ITT) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड का ट्रैक बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। स्पिनर पिच से कुछ मदद ले सकते हैं क्योंकि यह अच्छा टर्न और बाउंस देती है। एक बार सेट हो जाने और पिच पर भरोसा करने के बाद बल्लेबाज अपने शॉर्ट्स खुलकर खेल सकते हैं। यहां चेज करना टॉस जीतने के बाद सही फैसला हो सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन है।
(CSG vs ITT) चेपॉक सुपर गिल्लीज बनाम आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस फुल स्क्वॉडः
चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG):
आर सीबी, राजागोपाल सतीश, एस संतोष शिव, संजय यादव, यू ससिदेव, बी ईयप्पन, बाबा अपराजीत (कप्तान), हरिश कुमार, लोकेश राज, माथन कुमार, नारायण जगदीशन, रंजन पॉल, रॉकी बी, एम विजू अरूल, राहिल शाह, रोहित राम, एम सिलम्बरासन
आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT):
तुषार रहेजा (विकेटकीपर), विजय शंकर, साई किशोर, एनएस चतुर्वेद, बी अनिरुद्ध, अजित राम, एच त्रिलोक नाग, के विशाल वैद्य, राजेंद्रन विवेक, पी भुवनेश्वरन, एस गणेश, मोहम्मद अली, राधाकृष्णन, जी पार्थसारथी, अल्लीराज करुप्पुसामी, एस मणिगंदन, राहुल हरीश, एम राघवन, गणेशन पेरियास्वामी
(CSG vs ITT) चेपॉक सुपर गिल्लीज बनाम आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस संभावित प्लेइंग 11:
चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG):
नारायण जगदीशन (कप्तान व विकेटकीपर), बाबा अपराजीत, प्रदोष रंजन पॉल, संजय यादव, हरिश कुमार, राजगोपाल सतीश, यू शशिदेव, राहिल शाह, रोहित राम, एम सिल्मबरासन, विजू अरूल
आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT):
तुषार रहेजा (विकेटकीपर), एनएस चतुर्वेद, विशाल वैद्य, विजय शंकर, साई किशोर (कप्तान), एस गणेश, अनिरूद्ध सीता राम, आर विवेक, अजित राम, पी भुवनेश्वरन, एस मणिगंदन
(Suggested Playing XI for CSG vs ITT Dream 11 Fantasy Cricket) इस मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम:
ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head):
तुषार रहेजा, नारायण जगदीशन, प्रदोष रंजन पॉल, संजय यादव, विजय शंकर, पी भुवनेश्वरन, बाबा अपराजीत, साई किशोर, रॉकी भास्कर, विजू अरूल, रोहित राम
कप्तान- प्रदोष रंजन पॉल उप-कप्तान- बाबा अपराजीत
ड्रीम 11 ग्रैंड लीग (Dream 11 Grand League):
तुषार रहेजा, नारायण जगदीशन, प्रदोष रंजन पॉल, संजय यादव, विजय शंकर, बाबा अपराजीत, हरिश कुमार, साई किशोर, रॉकी भास्कर, एम सिल्मबरासन, रोहित राम
कप्तान- विजय शंकर उप-कप्तान- साई किशोर