BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CSA ने 24 साल की Laura Wolvaardt को तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का कप्तान किया नियुक्त

CSA ने 24 साल की Laura Wolvaardt को तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का कप्तान किया नियुक्त

#image_title

Laura Wolvaardt (Photo Source: X/Twitter)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने लॉरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt ) को तीनों फॉर्मेट में महिला क्रिकेट टीम का फुल-टाइम कप्तान नियुक्त कर दिया है। लॉरा वोल्वार्ड्ट को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया था। इस दौरान लॉरा ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया और टीम को दो लगातार वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई। लॉरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt ) को टीम का कप्तान नियुक्त करने के साथ बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 दिसंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा भी कर दी है।

अब तक ऐसा रहा है Laura Wolvaardt का करियर

लॉरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt ) ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 86 वनडे मैच खेले हैं। जिस दौरान उन्होंने 45.61 के औसत से 3421 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक औरर 30 अर्धशतक शामिल है। वहीं टी-20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 59 टी-20 मैचों में साउथ अफ्रीका के लिए लॉरा ने 32.82 के औसत और 111.36 के स्ट्राइक रेट से 1313 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले 3 दिसंबर से 8 दिसंबर तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके बाद 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। लॉरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी महिला टीम शानदार खेल दिखाना चाहेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ के सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसन, मिके डी रिडर, लारा गुडॉल, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे, डेल्मी टकर

यह भी पढ़े- ‘टी-20 में तो वो अलग ही है उसको रोक…’- Mr. 360 के फिर फैन बने आकाश चोपड़ा, जमकर की सूर्या की तारीफ

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश वनडे और टी-20 सीरीज फुल शेड्यूल-

3 दिसंबर- पहला टी-20 मैच (विलोमूर पार्क, बेनोनी)

6 दिसंबर, दूसरा टी-20 मैच (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)

8 दिसंबर, तीसरा टी-20 मैच (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)

16 दिसंबर, पहला वनडे (बफेलो पार्क, ईस्ट लंदन)

20 दिसंबर, दूसरा वनडे (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्टूम)

23 दिसंबर, तीसरा वनडे (विलोमूर पार्क, बेनोनी)

Exit mobile version