Skip to main content

मैच भविष्यवाणी

Cricket World Cup 2023: Match-44, ENG vs PAK Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

Cricket World Cup 2023: Match-44, ENG vs PAK Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

ENG vs PAK Match Prediction: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड्स को 160 रनों से शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 339 रन बोर्ड पर लगाए थे। बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 108 रन की पारी खेली थी।

नीदरलैंड्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.2 ओवरों में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोईन अली और आदिल रशीद के नाम सर्वाधिक 3-3 विकेट शामिल रहे। पाकिस्तान ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ DLS नियम के चलते 21 रनों से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बोर्ड पर लगाए थे। बारिश ने मैच में खलल डाला और पाकिस्तान ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे।

इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई होने के लिए टीम लीग स्टेज के आखिरी मैच में शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान इस वक्त 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा।


(ENG vs PAK) मैच जानकारी (Match Details):

मैचइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 44वां मैच

दिन और समय- 11 नवंबर दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह ईडन-गार्डन स्टेडियम, कोलकाता

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यहां देखें- England (ENG) vs Pakistan (PAK) Live Score


(ENG vs PAK) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी मदद होती है। मैच के शुरुआत में उछाल मिल सकता है, लेकिन फिर पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करना और बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना सही निर्णय साबित हो सकता है।


(ENG vs PAK) इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप में (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच इंग्लैंड पाकिस्तान
10 9 1

(ENG vs PAK) इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

इंग्लैंड (England):

Cricket World Cup 2023: Match-44, ENG vs PAK Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
इंग्लैंड

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड

पाकिस्तान (Pakistan):

Cricket World Cup 2023: Match-44, ENG vs PAK Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
Cricket World Cup 2023 Match 44 ENG vs PAK Match Prediction जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ


(England vs Pakistan Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):

(ENG vs PAK Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाजः

फखर जमानः

फखर जमान ने पिछले मैच में 81 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्कों की मदद से 126 रनों की पारी खेली थी। फखर जमान एक बार फिर फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर  सकते हैं।

(ENG vs PAK Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाजः

आदिल रशीदः

आदिल रशीद ने पिछले मैच में 8 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए थे, आदिल रशीद एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।


(ENG vs PAK Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करेगी।

यहां देखें- England (ENG) vs Pakistan (PAK) Dream 11 Prediction

 

Disclaimer:- यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण और वृत्ति पर आधारित है अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपने स्वयं के निर्णय लें.

 

 

अपडेट रहें, BJ Sports पर जाएं और अपने सभी पसंदीदा World Cup  मैचों के लिए हमारे सभी व्यापक Match Prediction , गहन विश्लेषण और नवीनतम अपडेट प्राप्त करें। कभी भी मिस न करें और अभी कार्रवाई में शामिल हों!

আরো मैच भविष्यवाणी

IND-W vs IRE-W, 2nd ODI Match Prediction: भारत महिला और आयरलैंड महिला के बीच दूसरा वनडे मैच कौन जीतेगा?

IND-W vs IRE-W (Photo Source: Getty Images) IND-W vs IRE-W, 2nd ODI Match Prediction: भारत महिला और आयरलैंड महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 12...

IND-W vs IRE-W Dream11 Prediction, 2nd ODI: India Women बनाम Ireland Women की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

IND-W vs IRE-W Dream11 Prediction, 2nd ODI: भारत महिला और आयरलैंड महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को खेला जाएगा। पहले मैच में...

REN vs STA Dream11 Prediction, Match-32: Melbourne Renegades बनाम Melbourne Stars की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

REN vs STA Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 32वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स (REN) और मेलबर्न स्टार्स (STA) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले...

DSG vs PC Dream11 Prediction, Match 2: Durban Super Giants बनाम Pretoria Capitals की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

Durban Super Giants vs Pretoria Capitals, Match 1: The second match of SA20 2025 will be played between Durban Super Giants (DSG) and Pretoria Capitals (PC) at Kingsmead. Both teams...