Cricket Highlights (Photo Source: X)
23 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स:
Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज
Irani Trophy 2024: मुंबई के लिए खेलेंगे श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी
शाकिब अल हसन को चोट के कारण निगरानी में रखा गया और उनके कानपुर टेस्ट में खेलने की संभावना पर संदेह है।
“मैंने उसे कभी कैच छोड़ते हुए नहीं देखा…”, मोहम्मद कैफ ने ऋषभ पंत को बताया बेस्ट फील्डर
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में गंभीर हाथ में गेंद पकड़े हुए हैं। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘जिंदगी सही पिचिंग और वापस आने के बारे में है।’
श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया
Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी ने ऑफिशियल सॉन्ग ‘Whatever It Takes’ किया रिलीज
“वह तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं…”, जसप्रीत बुमराह की तारीफ में स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान
हाल में ही रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, ‘मैदान पर जडेजा हमेशा ही फायर रहे हैं। वो फील्ड में हमेशा ही रॉकेट रहे हैं। मैं उनसे काफी जलन होती है लेकिन उनकी तारीफ भी मैं उतनी ही करता हूं। पिछले चार से पांच सालों में मैंने उन्हें अपना आदर्श माना है।’
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच में ही विराट कोहली, गौतम गंभीर और ऋषभ पंत साथ में चेन्नई से दिल्ली के लिए हुए रवाना
Today’s Social Trends: कौन से क्रिकेट प्लेयर्स और खबरें आज सोशल मीडिया पर छाई रहीं?
#WTC25 #SLvsNZ
श्रीलंकाई टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 63 रनों से शिकस्त दी। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
Cricket Records, on This Day: आज 23 सितंबर 2024 को बनने वाले रिकॉर्ड और आंकड़े
1. WTC में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत
61.70% – भारत (29 जीत/47 मैच)
60.87% – ऑस्ट्रेलिया (28 जीत/46 मैच)
49.15% – इंग्लैंड (29 जीत/59 मैच)
46.88% – न्यूज़ीलैंड (15 जीत/32 मैच)
44.12% – दक्षिण अफ़्रीका (15 जीत/34 मैच)
34.38% – श्रीलंका (11 जीत/32 मैच)
30.30% – पाकिस्तान (10 जीत/33 मैच)
22.86% – वेस्टइंडीज (8 जीत/35 मैच)
15.38% – बांग्लादेश (4 जीत/26 मैच)
2. WTC में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक जीत
29 – भारत (47 मैच)
29 – इंग्लैंड (59 मैच)
28 – ऑस्ट्रेलिया (46 मैच)
15 – न्यूजीलैंड (32 मैच)
15 – दक्षिण अफ्रीका (34 मैच)
11 – श्रीलंका (32 मैच)
10 – पाकिस्तान (33 मैच)
8 – वेस्टइंडीज (35 मैच)
4 – बांग्लादेश (26 मैच)
3. WTC में घर से बाहर किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा जीत
11 – भारत (24 मैच)
10 – ऑस्ट्रेलिया (22 मैच)
10 – इंग्लैंड (26 मैच)
6 – पाकिस्तान (18 मैच)
5 – दक्षिण अफ़्रीका (19 मैच)
4 – श्रीलंका (17 मैच)
4 – वेस्टइंडीज (18 मैच)
3 – बांग्लादेश (14 मैच)
3 – न्यूजीलैंड (16 मैच)
Cricket Highlights, On This Day: 23 सितंबर को क्रिकेट के इतिहास में क्या हुआ था?
पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू का जन्म हुआ था
अंबाती रायडू का जन्म 23 सितंबर, 1985 को हुआ था। उन्होंने भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं।
नवीन उल हक का जन्म हुआ था
अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक का जन्म 23 सितंबर, 1999 को हुआ था।