Skip to main content

ताजा खबर

Cricket Highlights of 19 September 2024: आज के दिन की टॉप न्यूज और सोशल ट्रेंड

Cricket Highlights of 19 September 2024 आज के दिन की टॉप न्यूज और सोशल ट्रेंड

Cricket News Today (Photo Source: X/Twitter)

19 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स:

Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज

अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 7वें विकेट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 195 रनों की साझेदारी की, जो अब इस विकेट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इस साझेदारी के साथ ही अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 24 साल पुराने रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड भविष्य में अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना रखेगा जारी
IND vs BAN: अपनी शतकीय पारी का पूरा श्रेय रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत को दिया
‘टाइटल टीम वर्क से जीते जाते हैं’ पाकिस्तान के प्रदर्शन से निराश हैं हेड कोच गैरी कस्टर्न
IND vs BAN: शुभमन गिल इस साल तीसरी बार घरेलू मैदान पर जीरो पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही गिल एक कैलेंडर वर्ष में 3 या उससे अधिक शून्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
IND vs BAN: “ये पूरा प्लान था और वो झांसे में आ गए…”, विराट कोहली के विकेट को लेकर बोले तमीम इकबाल
ENG vs AUS: रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तबीयत ठीक नहीं है और उनका खेलना पहले वनडे में बहुत ही मुश्किल लग रहा है।
‘टीम अंत में कप्तान की होती है’ रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर गौतम गंभीर

Today’s Social Trends: कौन से क्रिकेट प्लेयर्स और खबरें आज सोशल मीडिया पर छाई रहीं?

#INDvsBAN #RohitSharma #ViratKohli #KLRahul #AshwinAnna #HasanMehmud #Jaddu #YashaviJaiswal #Gill

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल पहली पारी में फ्लॉप रहे। वहीं, अश्विन ने खेल के पहले दिन शतक और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक ठोका, जिसके चलते खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

#BabarAzam 

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने चैंपियंस वनडे कप के दौरान अपने लिस्ट-ए करियर का 30वां शतक जड़ा।

#SanjuSamson

दलीप ट्रॉफी 2024 फाइनल राउंड में इंडिया-बी के खिलाफ मैच में इंडिया-डी के लिए खेलते हुए संजू सैमसन ने पहले दिन 49 गेंदों में अर्धशतक ठोका, जिसके चलते वह सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Cricket Records, on This Day: आज 19 सितंबर 2024 को बनने वाले रिकॉर्ड और आंकड़े

1. रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में

4 – मैच
4 – पारी
39 – रन
9.75 – औसत
21 – हाईएस्ट स्कोर

2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन

17092 – एमएस धोनी
4020 – ऋषभ पंत
3132 – सैयद किरमानी
2725 – फारुख इंजीनियर
2714 – नयन मोंगिया

3. WTC 2023-25 ​​में सबसे ज्यादा रन

1398 – जो रूट (29 पारी)
1084 – यशस्वी जायसवाल (17 पारी)
1028 – बेन डकेट (30 पारी)
984 – जैक क्रॉली (23 पारी)
943 – उस्मान ख्वाजा (24 पारी)

4. 2000 के बाद से टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 2000 रन)

82.18 – वीरेंद्र सहवाग
73.67 – ऋषभ पंत
66.94 – शिखर धवन
65.58 – हरभजन सिंह
59.11 – एमएस धोनी

5. 2020 से टेस्ट में घरेलू मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

7 – शुभमन गिल (24 पारी)
6 – यशस्वी जायसवाल (10 पारी)
6 – रवींद्र जडेजा (17 पारी)
6 – रोहित शर्मा (26 पारी)
5 – ऋषभ पंत (10 पारी)
4 – श्रेयस अय्यर (15 पारी)
4 – अक्षर पटेल (19 पारी)

6. 2020 से टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

13 – रोहित शर्मा (49 पारी)
12 – ऋषभ पंत (39 पारी)
12 – चेतेश्वर पुजारा (52 पारी)
10 – रवींद्र जडेजा (37 पारी)
10 – शुभमन गिल (47 पारी)
10 – विराट कोहली (51 पारी)

7. टेस्ट मैचों में चेन्नई में 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

195* – रवींद्र जडेजा और आर अश्विन बनाम बांग्लादेश, 2024
138 – रवींद्र जडेजा और करुण नायर बनाम इंग्लैंड, 2016
102 – मोहम्मद कैफ और पार्थिव पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2004
100 – एल्विन कालीचरण और डेरिक पैरी बनाम भारत, 1979
96 – विराट कोहली और आर अश्विन बनाम इंग्लैंड, 2021

8. टेस्ट मैचों में एक ही मैदान पर 300 रन और 30 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

चेन्नई में कपिल देव (708 रन, 40 विकेट)

दिल्ली में कपिल देव (359 रन, 32 विकेट)

चेन्नई में आर अश्विन (332 रन, 30 विकेट)

9. नंबर 8 या उससे नीचे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

5 – डेनियल विटोरी (137 पारी)
4 – आर अश्विन (98 पारी)
3 – कामरान अकमल (30 पारी)
3 – जेसन होल्डर (65 पारी)

10. भारत के लिए नंबर 6 या उससे नीचे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

8 – कपिल देव (178 पारी)
6 – रवि शास्त्री (58 पारी)
6 – एमएस धोनी (139 पारी)
6 – आर अश्विन (141 पारी)
5 – वीवीएस लक्ष्मण (78 पारी)

Cricket Highlights, On This Day: 19 सितंबर को क्रिकेट के इतिहास में क्या हुआ था?

आकाश चोपड़ा का जन्म हुआ था

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और फेमस क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का जन्म 19 सितंबर, 1977 को हुआ था।

युवराज सिंह ने आज ही के दिन एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के

19 सितंबर, 2007 को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। वह हर्शल गिब्स के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। युवी ने इस मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था, उन्होंने 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।

আরো ताजा खबर

INDW vs WIW: धोनी-विराट के साथ एलीट क्लब में शामिल हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur (Pic Source X)हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाली 10वीं भारतीय खिलाड़ी हैं। भारतीय मेन्स क्रिकेट में एमएस धोनी,...

AUS vs IND 2024-25: मेलबर्न टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर के इस खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली 

Sachin Tendulkar and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीन मैच...

IND-W vs WI-W: पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 211 रनों से हराया, रेणुका ने गेंदबाजी में बरपाया कहर

India Women vs West Indies Women, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)IND-W vs WI-W 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज...

जब अश्विन ने स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करने से कर दिया था मना, जानें क्या है पूरा किस्सा

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट...