Cricket News Today (Photo Source: X)
06 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स:
Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज
दलीप ट्रॉफी 2024 में सैनी की बेहतरीन इनस्विंग के सामने चारो खाने चित हुए शुभमन गिल, 25 रन पर हुए आउट
बेंगलुरू से ज्यादा अनंतपुर में दलीप ट्राॅफी मैच देखने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़, वायरल हुई फोटोज
Duleep Trophy 2024: इंडिया D के खिलाफ बहुमूल्य पारी खेलने पर बाबा इंद्रजीत की रविचंद्रन अश्विन ने की जमकर प्रशंसा
न्यूजीलैंड ने विक्रम राठौर को बैटिंग कोच और श्रीलंकाई दिग्गज रंगना हेराथ को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बतौर स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
केकेआर में गौतम गंभीर की जगह ले सकते हैं कुमार संगकारा, फ्रेंचाइजी से चल रही है बातचीत
Today’s Social Trends: कौन से क्रिकेट प्लेयर्स और खबरें आज सोशल मीडिया पर छाई रहीं?
#DuleepTrophy 2024 #ShreyasIyer #Gill #MusheerKhan #NavdeepSaini
दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-सी के खिलाफ दूसरी पारी में इंडिया-डी के लिए श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इंडिया-ए के कप्तान शुभमन इंडिया-बी के खिलाफ पहली पारी में मात्र 25 रन बनाकर आउट हुए, जिसके चलते वह ट्रोल हो रहे हैं।
मुशीर खान ने इंडिया-बी के लिए पहली पारी में 181 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, नवदीप सैनी बल्ले के बाद गेंद से भी धमाल मचा रहे हैं। शानदार प्रदर्शन के चलते ये खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Cricket Records, on This Day: आज 06 सितंबर 2024 को बनने वाले रिकॉर्ड और आंकड़े
दलीप ट्रॉफी में 8वें विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
205 – मुशीर खान और नवदीप सैनी बनाम इंडिया ए, 2024
197 – अभिषेक नायर और रामेह पोवार बनाम नॉर्थ जोन, 2010
150 – राकेश शुक्ला और दीपक चोपड़ा बनाम सेंट्रल जोन, 1979
मुशीर खान अब तक फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में
181(373) बनाम भारत ए, दलीप ट्रॉफी 2024
136(326) बनाम विदर्भ रणजी ट्रॉफी फाइनल
6(12) बनाम विदर्भ रणजी ट्रॉफी फाइनल
55(131) बनाम तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल
33(25) बनाम बड़ौदा रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल
203*(357) बनाम बड़ौदा, रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल
Cricket Highlights, On This Day: 06 सितंबर को क्रिकेट के इतिहास में क्या हुआ था?
सईद अनवर का जन्म हुआ था
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अनवर का जन्म 6 सितंबर, 1968 को कराची में हुआ था।
मुस्तफिजुर रहमान का जन्म हुआ था
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का जन्म 6 सितंबर, 1995 को हुआ था।