क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी 2024-25 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स के लिस्ट का ऐलान कर दिया है, जिसमें चार नए प्लेयर्स को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में अनुभवी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को उनके 23-खिलाड़ियों के लाइनअप से बाहर रखा गया है। जेवियर बार्टलेट, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन मैच खेले हैं, उनको कॉन्ट्रैक्ट मिला है। साथ ही में नाथन एलिस, मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी भी लिस्ट में शामिल हैं।
बार्टलेट को इस लिस्ट में शामिल होते हुए देख उन प्लेयर्स को प्रोत्साहन मिलेगा जो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि अन्य तीन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और T20I में प्रदर्शन के साथ पूरे सीजन में लगातार प्रदर्शन के माध्यम से अपग्रेड अर्जित करके इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
एक और बड़ा नाम जो इस लिस्ट में नहीं हैं वो हैं डेविड वॉर्नर। दरअसल वॉर्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है और शायद इसी वजह से वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं बन पाए। स्टोइनिस, आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदार होने के बावजूद, उनको कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। एश्टन एगर, मार्कस हैरिस और माइकल नेसर का नाम भी लिस्ट से गायब हैं, जो पिछले साल के अनुबंधित खिलाड़ियों का हिस्सा थे।
2024-25 सीजन के लिए कॉन्ट्रेक्टेड प्लेयर्स में अनुभवी अनुभवी और होनहार नए खिलाड़ियों का मिश्रण है। पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार प्लेयर इस लिस्ट का हिस्सा हैं जबकि कैमरून ग्रीन और टॉड मर्फी जैसी उभरती प्रतिभाएं भी इसमें शामिल हैं। उस सूचि में नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क जैसे विश्वसनीय प्रदर्शन करने वालों से भरी हुई है, जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए आने वाले सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
CA contracted players 2024-25 (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोंट्रक्टेड प्लेयर्स 2024-25 के लिए)
सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, झाय रिचर्डसन, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा