CPL 2024, St. Lucia Kings Team (Photo Source: X/Twitter)
टी20 क्रिकेट में हाई-स्कोरिंग मुकाबलों में सफल रन चेज करना नई बात नहीं है, लेकिन अगर चेज करने वाली टीम ने शुरुआत में ही 4-5 विकेट गंवा दिए तो यह काम काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। बहुत ही कम बार ऐसा हुआ है जब शुरुआती बड़े विकेट गंवाने के बाद टीमों को सफलता मिली है।
हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) में एक बड़ा कमाल देखने को मिला है। सेंट लुसिया किंग्स ने 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 24 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर टीम ने 16 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत हासिल की। बता दें, यह CPL के इतिहास की सबसे रोमांचक और यादगार चेज में से एक हैं। आइए आपको इस हाईवोल्टेज मुकाबले की पूरी कहानी बताते हैं।
CPL 2024: SKN Patriots ने पहले बल्लेबाजी कर बनाए थे 201 रन
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) का पांचवां मुकाबला SKN Patriots और St Lucia Kings के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Patriots की टीम को खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने पहले ही ओवर में 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद फिर एविन लुईस और काइल मेयर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी हुई। एविन लुईस ने 54 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। वहीं, काइल मेयर्स ने 62 गेंदों में 92 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते टीम ने 201 रन बोर्ड पर लगाए।
राजपक्षे-सीफर्ट की जोड़ी ने बदला पूरा गेम
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लुसिया टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही। टीम ने मात्र 24 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। जॉनसन चार्ल्स (12), एकीम वेन जेरेल ऑगस्टे (6), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (2) और रोस्टन चेज (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद फिर भानुका राजपक्षे और टिम सीफर्ट की जोड़ी ने पूरा गेम बदल दिया।
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई। टिम सीफर्ट ने 27 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। वहीं, फिर राजपक्षे और डेविस विसे ने 75 रनों की मैच विनिंग साझेदारी निभाई। भानुका राजपक्षे ने 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन की नाबाद पारी खेली। और डेविड विसे ने 20 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए।