
Faf Du Plessis (Pic SOurce-X)
सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के ड्राफ्ट से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की पुष्टि कर दी है। उन्होंने उन 12 खिलाड़ियों का नाम पक्का कर लिया है जो 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। जुलाई में इस शानदार टूर्नामेंट का ड्राफ्ट होना है और अब उन्हें 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना है।
बता दें, फाफ डु प्लेसिस और हेनरिक क्लासेन को CPL 2024 में सेंट लूसिया किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। हेनरिक क्लासेन के सैंट लूसिया किंग्स में जुड़ने से टीम का बल्लेबाजी लाइनअप अब और भी मजबूत हो गया है। किंग्स के पास कई बेहतरीन गेंदबाज भी हैं जो आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद, नामीबिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर डेविड वीजे और श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को भी CPL 2024 में सेंट लूसिया किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
यही नहीं वेस्टइंडीज के भी ऐसे कई शानदार खिलाड़ी हैं जो आगामी सीजन में किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। जॉनसन चार्ल्स, अल्जा़री जोसेफ, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, Khary Pierre सब टीम में वापसी कर चुके हैं। यही नहीं युवा खिलाड़ी Shadrack Descarte और McKenny Clarke को भी सेंट लूसिया किंग्स ने रिटेन किया है।
हेनरिक क्लासेन और फाफ डु प्लेसिस CPL 2024 में अपनी छाप छोड़ने के लिए है पूरी तरह से तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हेनरिक क्लासेन ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई थी। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। हेनरिक क्लासेन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 16 मैच में लगभग 40 की औसत से 479 रन बनाए थे जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे।
फाफ डु प्लेसिस की बात की जाए तो उन्होंने 15 मैच में 438 रन जड़े थे। दोनों ही खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। सेंट लूसिया किंग्स ने अभी तक एक बार भी CPL की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है लेकिन आगामी सीजन में टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इसको जरूर जीतना चाहेगी।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

