BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CPL 2024: त्रिबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को उनके आखिरी सीपीएल मैच में खास तरह से किया ट्रिब्यूट, देखें वीडियो

CPL 2024: त्रिबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को उनके आखिरी सीपीएल मैच में खास तरह से किया ट्रिब्यूट, देखें वीडियो

CPL 2024: त्रिबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को उनके आखिरी सीपीएल मैच में खास तरह से किया ट्रिब्यूट, देखें वीडियो

Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter X)

त्रिबागो नाइट राइडर्स और आंद्रे रसेल ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को उनके आखिरी सीपीएल मैच में शानदार तरीके से विदाई दी है। गौरतलब है कि ब्रावो ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

तो वहीं जब वह पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल में गुयाना अमेजन वाॅरियर्स के खिलाफ अपना आखिरी सीपीएल मैच खेलने उतरे, तो ब्रावो को शानदार अंदाज में ट्रिब्यूट दिया गया। बता दें कि इस दौरान सपोर्ट स्टाफ में शामिल लोग 47 नंबर की आइकाॅनिक जर्सी पहने हुए नजर आए, तो वही टीम के साथी खिलाड़ियों ने ब्रावो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

देखें ड्वेन ब्रावो को किस तरह से दिया गया ट्रिब्यूट

दूसरी ओर, आखिरी सीपीएल मैच में ड्वेन ब्रावो के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर में 41 रन खर्चते हुए कीमो पाॅल का विकेट हासिल किया। तो वहीं स्लिप में एक शानदार कैच लपककर उन्होंने टिम राॅबिन्सन (34) को आउट किया।

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रावो ने कुल पांच कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के खिताब जीते हैं। 3 टाइटल उन्होंने त्रिबागो के साथ जीते और इस फ्रेंचाइजी को ब्रावो ने टूर्नामेंट की एक सफल टीम बनाया।

तो वहीं ब्रावो की कप्तानी में टीम ने साल 2017-18 में लगातार सीपीएल खिताब को अपने नाम किया था। तो वहीं साल 2021 में सेंट कीट्स और नेविस पैटरियोट्स की कप्तानी करते हुए साल 2021 खिताब को भी अपने नाम किया था।

ब्रावो के रिटायरमेंट पर आंद्रे रसेल ने मैच खत्म होने के बाद कहा- मैं आज रात इस मैच का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और यही कारण है कि उस जश्न के पीछे इतनी भावनाएं थीं। हमें उसकी (ड्वेन ब्रावो) कमी खलेगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह बाकी टूर्नामेंट में भी मौजूद रहेगा।

Exit mobile version