BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CPL 2024: फील्डिंग के दौरान गेंद का पीछा नहीं कर सके इमाद वसीम, तो उन्हें किया गया रिप्लेस, देखें वीडियो 

Imad Wasim (Image Credit- Twitter X)

जारी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) का चौथा मैच एंटीगुआ और बरमूडा फाल्कंस और बारबडोस राॅयल्स के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम बेहद ही औसत दर्जे की फील्डिंग करते हुए नजर आए हैं, जिसके बाद उनकी फील्डिंग पोजिशन को बदल दिया गया। तो वहीं जैसे ही इमाद को फील्ड प्लेसमेंट में बदला गया, तो इस घटना की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

बता दें कि यह घटना बारबडोस राॅयल्स की पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिली। इस दौरान बाॅलर मोहम्मद आमिर ने एक शाॅट गेंद स्ट्राइक पर मौजूद क्विंटन डिकाॅक को फेंकी और उन्होंने गेंद को हल्के हाथों से थर्ड मैन की ओर खेल दिया।

लेकिन इस दौरान डीप थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे इमाद वसीम गेंद का पीछा करते हुए जाॅगिंग करते हुए नजर आए, जिसे देख कमेंटेर्स भी काफी हैरान दिखे कि आखिर क्यों इमाद ने गेंद को पकड़ने के लिए प्रयास नहीं किया।

दूसरी ओर, इमाद वसीम की इस तरह की फील्डिंग देख मोहम्मद आमिर भी उनके प्रयास से खुश नहीं दिखाई दिए और इसके बाद कप्तान क्रिस ग्रीन को इमाद को थर्ड मैन की फील्डिंग से रिप्लेस कर दिया।

लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी फील्डिंग की वजह से सुर्खियों में आए हों। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अक्सर खराब फील्डिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

देखें किस तरह की इमाद वसीम ने फील्डिंग

Speechless at the level of commitment to the game!#CPL2024 pic.twitter.com/liFIAm1k6V

— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) September 2, 2024

बारबडोस राॅयल्स ने 9 विकेट से जीता मैच

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो बारबडोस राॅयल्स ने एंटीगुआ और बरमूडा फाल्कंस के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाल्कंस ने 146 रनों का लक्ष्य राॅयल्स के सामने रखा। तो वहीं इस टारगेट को राॅयल्स ने 15.3 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ने 87* रनों की शानदार पारी खेली।

Exit mobile version