BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

काउंटी क्रिकेट: वीजा में देरी के बाद मीर हमजा दो मैचों के लिए वार्विकशायर से जुड़े 

काउंटी क्रिकेट: वीजा में देरी के बाद मीर हमजा दो मैचों के लिए वार्विकशायर से जुड़े 

काउंटी क्रिकेट: वीजा में देरी के बाद मीर हमजा दो मैचों के लिए वार्विकशायर से जुड़े 

Mir Hamza (Image Credit- Twitter)

काउंटी क्रिकेट क्लब वार्विकशायर (Warwickshire) ने अपनी तेज गेंदबाजी यूनिट को मजबूती देते हुए, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मीर हमजा को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि वीजा में देरी के बाद वह वार्विकशायर के लिए दो मैच लंकाशायर (Lancashire) और मिडलसेक्स (Middlesex) के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि शुक्रवार को मीर हमजा ने यूके के लिए उड़ान भरी है। तो वहीं टीम से जुड़ते ही वह नए साथियों के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। साथ ही बता दें कि क्लब ने इससे पहले जुलाई में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में शामिल किया, लेकिन अब जबकि वह नेशनल टीम के साथ श्रीलंका में मौजूद है तो वार्विकशायर ने उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमजा को अपनी टीम में जोड़कर, टीम की तेज गेंदबाजी को और मजबूत किया है।

दूसरी तरफ मीर हमजा के टीम से जुड़ने से टूर्नामेंट के लिए वह और मजबूत नजर आ रही है। बता दें कि इस समय वार्विकशायर 13 पाॅइंट्स के साथ टेबल में पहले स्थान पर है, जो उन्हें सरे टीम से अलग बनाती है। तो वहीं मीर हमजा के टीम से जुड़ने पर वार्विकशायर के हेड कोच मार्क राॅबिन्सन ने खुशी व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है।

मीर हमजा के लिए राॅबिन्सन ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि मीर हमजा के वार्विकशायर से जुड़ने पर Cricketer.com के अनुसार टीम के हेड कोच मार्क राॅबिन्सन ने कहा- बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में मीर हमजा हमारी गेंदबाजी यूनिट को एक और नया आयाम देंगे। लेकिन हम इस समय थोड़े परेशान हैं। हालांकि क्रेग माइल्स और लियाम नॉरवेल जल्द ही वापसी करने वाले हैं। अगर हमारे फिट तेज गेंदबाज को फिल्हाल कुछ होता है तो हम गेंदबाजी में थोड़े हल्के नजर आएंगे।

Exit mobile version