Chris Jordan (Photo Source X)
Chris Jordan Hat-trick: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 49वां मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी और उसकी कोशिश वापसी कर सेमीफाइनल की उम्मीदें मजबूत करने की होगी। दूसरी ओर, अमेरिका भी प्रभावित करना चाहेगा।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। उन्होंने मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया। वहीं, अमेरिका ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
अमेरिका के बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दिए। नतीजन अमेरिका ने 11 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर बस 69 रन बनाए थे। वहीं, स्कोरबोर्ड पर रन लगाने के चक्कर में अमेरिका की टीम 18.5 ओवर में 115 रन बनाकर ढेर हो गई। लेकिन अमेरिका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। अमेरिका के लिए नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 30 रन और कोरी एंडरसन ने 29 रन बनाए।
क्रिस जॉर्डन ने लिया हैट्रिक
क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने अमेरिका की पारी 18.5 ओवर में 115 रन पर ढेर कर दी। 19वां ओवर डालने आए जॉर्डन ने पांच गेंदों पर चार विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक शामिल है।
जॉर्डन ने 19वें ओवर में कोरी एंडरसन, अली खान, नोसथुश केंजिगे और सौरभ नेत्रवलकर को आउट किया। अली, केंजिगे और नेत्रवलकर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।
इसके साथ ही जॉर्डन ने इतिहास रच दिया, वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। आज तक कोई भी इंग्लिश गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक नहीं ले पाया है। क्रिस जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए।
USA vs ENG, T20 World Cup Match: Chris Jordan Hat-trick Video
𝗔 𝗛𝗔𝗧-𝗧𝗥𝗜𝗖𝗞 𝗙𝗢𝗥 𝗖𝗛𝗥𝗜𝗦 𝗝𝗢𝗥𝗗𝗔𝗡 🤯#T20WorldCup #USAvENG #chrisjordan #Hatrick pic.twitter.com/K8SnCpxQRm
— Shubham Srivastava (@ShubhamSri74729) June 23, 2024