Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Cheteshwar Pujara ने Pink Ball को लेकर दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया को चेतावनी देने का भी किया काम

Cheteshwar Pujara ने Pink Ball को लेकर दिया बड़ा बयान टीम इंडिया को चेतावनी देने का भी किया काम

Cheteshwar Pujara ने Pink Ball को लेकर दिया बड़ा बयान टीम इंडिया को चेतावनी देने का भी किया काम

Cheteshwar Pujara (Photo Source: Instagram)

भले ही Cheteshwar Pujara इस बार BGT के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन वो हिंदी कमेंट्री के जरिए इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इस बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले पुजारा ने एक बड़ा बयान दिया है, जो पिंक बॉल से जुड़ा है और एक तरह से उन्होंने टीम इंडिया को चेतावनी दी है।

आखिरी टेस्ट मैच कब खेला था Cheteshwar Pujara ने?

Cheteshwar Pujara को टीम इंडिया का दूसरा राहुल द्रविड़ कहा जाता है, लेकिन कुछ खराब पारियों के बाद उनकी टीम से छुट्टी हो गई थी। जिसके बाद उनकी फिर से टीम में वापसी नहीं हुई, वैसे पुजारा ने टीम इंडिया से आखिरी मैच साल 2023 में खेला था और वो मैच WTC का फाइनल था जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। साथ ही ये मैच उमेश यादव का भी टीम इंडिया से आखिरी मैच था और उनकी भी अभी तक टीम मे वापसी नहीं हुई है।

Cheteshwar Pujara ने Pink Ball से जुड़ा ज्ञान दिया टीम इंडिया को

*Pink Ball की चुनौती अलग है, टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति होगी-पुजारा।
*पिंक के खिलाफ रिएक्शन जल्दी करने हैं, Foot Work ज्यादा करना है- पुजारा।
*चेतेश्वर पुजारा बोले- Pink Ball से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को ज्यादा फायदा होगा।
*पिंक बॉल के खिलाफ भारतीय टीम को हर चुनौती को Adapt करना होगा- चेतेश्वर।

Cheteshwar Pujara ने पिंक बॉल को लेकर इस वीडियो में की बात

बुमराह को लेकर भी बयान दिया है इस बार पुजारा ने

अभ्यास मैच में फेल रहे रोहित शर्मा

दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने PM XI के खिलाफ पिंक बॉल से अभ्यास मैच खेला है, लेकिन इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर फ्लॉप बल्लेबाजी की है। जहां हिटमैन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश और कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में रोहित अपने बल्ले से फेल रहे थे और अब ऐसे में BGT में उनको खुद को बल्ले से साबित करना होगा। अगर वो यहां भी कुछ नहीं कर पाते हैं, तो आगे उनके लिए बड़ी परेशानी हो सकती है।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version