BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Cheteshwar Pujara ने बताए वो 3 काम, जिन्हें कर Team India कर सकती है गाबा टेस्ट अपने नाम

(Image Credit- Twitter X)

Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में अब तीसरे टेस्ट मैच की बारी है। वहीं इस अहम मैच से पहले Cheteshwar Pujara ने तीन ऐसी चीजें बताई है, जो भारतीय टीम को गाबा टेस्ट मैच जीतने के लिए करनी होगी।

Cheteshwar Pujara का ये वीडियो Team India का काम बना सकता है

Star Sports के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें Cheteshwar Pujara ने 3 ऐसी चीजें बताई है जो Team India को गाबा टेस्ट मैच जीतने के लिए करनी होगी। पुजारा ने वीडियो में कहा कि- पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी बेहतर करनी होगी और बल्लेबाजों को बेहतर प्लान बनाने होंगे। वीडियो में आगे पुजारा बोले- टीम की गेंदबाजी बेहतर हो रही है, लेकिन ट्रैविस हेड के खिलाफ स्पेशल प्लान बनाना होगा। आखिर में इस खिलाड़ी ने कहा कि- टीम को फ्रेश शुरूआत करनी होगी और पर्थ टेस्ट की तरह प्रदर्शन करना होगा।

 इस वीडियो में Pujara ने अहम बात बताई है Team India के लिए

#CheteshwarPujara outlines the three critical areas Team India must focus on to conquer the fortress at Gabba in the #BorderGavaskarTrophy.

2 days to go for #AUSvINDOnStar 3rd Test 👉 SAT 14 DEC, 5.20 AM onwards! #ToughestRivalry pic.twitter.com/hItTQ0UPfK

— Star Sports (@StarSportsIndia) December 12, 2024

Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब कब होंगे बाकी के टेस्ट मैच?

*Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 2 मैच, अब तीन टेस्ट मैच बाकी हैं।
*BGT का तीसरा टेस्ट मैच 14 तारीख से दोनों टीमों के बीच गाबा के मैदान पर होगा।
*वहीं सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 तारीख से शुरू होगा और मेलबर्न  में खेला जाएगा।
*तो सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से होगा और ये मैच सिडनी में खेला जाना है।

Piyush Chawla ने दिया Rohit Sharma का साथ

वहीं Piyush Chawla ने हाल ही में कप्तान रोहित को लेकर बयान दिया था, जिसमें वो हिटमैन की तारीफ करते दिख रहे थे। जहां पीयूष चावला ने कहा था कि- पिछले कुछ समय से रोहित अपनी लय में नहीं है और टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना पा रहे हैं, ऐसे में मेरे हिसाब से हिटमैन जैसे बल्लेबाज को आप ज्यादा दिन तक खामोश नहीं रख सकते। वहीं जब उनके बल्ले से रन निकलेंगे, तो वो कप्तानी में भी निखरेंगे। साथ ही पीयूष चावला ने बोला था कि- रोहित शानदार सोच के कप्तान हैं, अभी उनका समय थोड़ा खराब चल रहा है लेकिन इस दौर से उन्हें बाहर आने में समय नहीं लगेगा।

Team India के फैन्स को पसंद नहीं आएगी ये तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

Exit mobile version